19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस, 464 पहुंचा केस

तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस, 464 पहुंचा केस

बेतिया: जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के जबरदस्त मामले आये हैं. ताजा आंकड़े के अनुसार जिले के एक विधायक समेत 78 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इस तरह कुल कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 464 तक पहुंच गया है. जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि सभी लोग स्थानीय हैं. उनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था. उन्होंने बताया है कि सभी को होम कोरेंटिन कर दिया गया है. मेडिकल टीम नजर रखे हुए है. अगर किसी में कोरोना का लक्षण ज्यादा पाया जाता है, तो संबंधित लोगों को जीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जायेगा.

रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे के अंदर शहर के 49 लोगों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. शहर का कोई ऐसा मोहल्ला अब कोरोना से वंचित नहीं रह गया है. एकबार में भारी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद लोगों में भय है. हालांकि डीएम कुंदन कुमार ने इसको लेकर पैनिक नहीं होने की अपील जिलावासियों से की है. कहा है कि अगर बहुत जरूरी नहीं हो तो घरों से बाहर नहीं निकले. साफ-सफाई पर ध्यान दें. मास्क लगाये व सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहे. कोरोना से हम यही एहतियात बरत कर जंग जीत सकते हैं.

लौरिया में 11 मिले कोरोना पॉजिटिव: पिछले 24 घंटे के अंदर जिले में कोरोना के सर्वाधिक मामले बेतिया शहर के बाद लौरिया में सबसे ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. 11 लोगों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. वही मैनाटांड़ प्रखंड में 6, बगहा-2प्रखंड में 5 व योगापट्टी प्रखंड में तीन लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. जबकि रामनगर प्रखंड में 4, नरकटियागंज में 2 व ठकराहां एवं बैरिया प्रखंड में एक-एक लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें