जयपुर : राजस्थान में जारी राजनीतिक उठा पटक के बीच सोमवार को दोपहर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निवास में हुई. बैठक में कांग्रेस के साथ-साथ उसके सहयोगी दलों के विधायक भी शामिल हुए. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट द्वारा बगावती तेवर अपनाए जाने से उपजे संकट के बीच यह बैठक सुबह साढे़ दस बजे शुरू होनी थी लेकिन दोपहर लगभग डेढ़ बजे यह शुरू हुई.
विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थन में प्रस्ताव पारित किया गया और सोनिया गांधी व राहुल गांधी के नेतृत्व में जताया विश्वास. कांग्रेस विधायक दल ने पार्टी को कमजोर करने वाले कार्यों की निंदा की. प्रस्ताव में मांग की गयी है कि इस तरह की कार्रवाई में शामिल पदाधिकारियों एवं विधायकों के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए. राजस्थान में एक ओर 107 विधायकों के समर्थन के बाद जहां, गहलोत की सरकार सेफ नजर आ रही है, वहीं बैठक से 20 विधायकों ने किनारा कर लिया है. आशोह गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री रमेश मीणा ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि वो सचिन पायलट के साथ हैं.
बैठक शुरू होने से पहले मीडिया को वहां मौजूद विधायकों व नेताओं की फोटो लेने की अनुमति दी गयी. वहां मौजूद विधायकों की संख्या के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीधा कोई जवाब नहीं दिया. हालांकि पार्टी के एक नेता ने दावा किया कि कुल 107 विधायक मौजूद थे. बैठक में कांग्रेस के साथ साथ बीटीपी के दो, माकपा के एक, आरएलडी के एक विधायक तथा कांग्रेस का समर्थन कर रहे निर्दलीय विधायक भी मौजूद थे. इसके साथ ही दिल्ली से आए कांग्रेस के महासचिव के सी वेणुगोपाल, पार्टी के प्रदेश प्रभारी अनिवाश पांडे व राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला भी बैठक में मौजूद थे.
विधायक दल की बैठक के बाद सभी विधायकों को पहले लंच कराया गया, फिर सभी को बस में बैठाकर होटल ले जाया गया. कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक संपन्न होने के बाद सभी विधायक बस में सवार होकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास से निकले. विधायकों में से एक विधायक ने कहा, ऑल इज वेल.
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के पास पूर्ण बहुमत है और वह अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित अन्य सभी लोगों के लिए कांग्रेस के दरवाजे हमेशा खुले हैं और खुले रहेंगे.
जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक से पहले संवाददाताओं से बातचीत में सुरजेवाला ने कहा, ‘कांग्रेस की सरकार राजस्थान में स्थिर है, कांग्रेस की सरकार को पूर्ण बहुमत है … कांग्रेस की सरकार पूरे पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी.’ सुरजेवाला ने कहा,’ भाजपा कितने भी षडयंत्र करे, मोदी सरकार कितने भी प्रपंच रचे, भाजपा कितने भी हथकंडे अपनाये, ईडी, सीबीआई और आईटी कितनी भी छापेमारी करे वे चुनी हुई सरकार को नहीं गिरा पायेंगे क्योंकि यही राजस्थान की जनता का जनमत है.
‘ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बगावती तेवरों की ओर इशारा करते हुए सुरजेवाला ने कहा,’ कभी कभी वैचारिक मतभेद उत्पन्न हो जाता है जो प्रजातांत्रिक प्रणाली में स्वाभाविक है परन्तु वैचारिक मतभेद पैदा होने से चुनी हुई अपनी ही पार्टी की सरकार को कमजोर करना या भाजपा को खरीद फरोख्त का मौका देना अनुचित है, गैर वाजिब है.’ उन्होंने कहा,’ कांग्रेस की चुनी हुई सरकार राजस्थान की जनता की सेवा के लिये है और अगर कोई मदभेद है तो कांग्रेस पार्टी के आलाकमान के सब दरवाजे सभी के लिये सदैव खुले थे, रहेंगे.’
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा,’परिवार का हल परिवार में ही निकलेगा और यदि आप परिवार से टूटकर कहीं जायेंगे तो परिवार को भी नुकसान होगा और आपको भी नुकसान होगा और हमारे साथी बुद्धिमान है और मुझे विश्वास है कि वो ऐसा नहीं करेंगे.’ पार्टी नेतृत्व की पायलट के साथ बातचीत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 48 घंटों में सचिन पायलट से कांग्रेस नेतृत्व ने अनेक बार वार्तालाप और चर्चा की है.
राजस्थान में तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच सोमवार दोपहर तक बड़ी संख्या में विधायक मुख्यमंत्री निवास पर जुटे. वहीं, कांग्रेस प्रदेश कार्यालय के बाहर लगे प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के पोस्टर कुछ लोगों ने हटा दिए. हालांकि पार्टी की ओर से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने संवाददाताओं से कहा,’ कांग्रेस सरकार के पास जादुई आंकड़ा मौजूद है और राज्य की गहलोत सरकार कहीं नहीं जाएगी.’
Posted By – Arbind kumar mishra