23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में BSF जवान गिरफ्तार, विदेशी हथियार और ड्रग्स बरामद

चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान संचालित ड्रग्स और अवैध हथियारों के गिरोह का खुलासा किया है और गिरोह के सरगना एक बीएसएफ जवान को गिरफ्तार किया है. बीएसएफ जवान के साथ-साथ तीन और लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उनके पास से कई विदेशी हथियार, ड्रग्स और 32 लाख रुपये बरामद किये हैं. बीएसएफ कॉन्टेबल जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में पोस्टेड था. वही इस गैंग का सरगना था.

चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान संचालित ड्रग्स और अवैध हथियारों के गिरोह का खुलासा किया है और गिरोह के सरगना एक बीएसएफ जवान को गिरफ्तार किया है. बीएसएफ जवान के साथ-साथ तीन और लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उनके पास से कई विदेशी हथियार, ड्रग्स और 32 लाख रुपये बरामद किये हैं. बीएसएफ कॉन्टेबल जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में पोस्टेड था. वही इस गैंग का सरगना था.

पंजाब पुलिस ने बताया कि इनके पास से विदेशी निर्मित हथियार, जिसमें एक 9 एमएम पिस्टल (जिगना मेक-मेड इन तुर्की), 80 जिंदा कारतूस (पीओके के चिह्नों के साथ नक्काशीदार), एक 12 बोर बंदूक, दो मैगजीन और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. साथ में 32.30 लाख रुपये भी बरामद हुए हैं. बीएसएफ कांस्टेबल का नाम सुमित कुमार है.

बीएसएफ के डीआइजी अखिलेश्वर सिंह ने कॉन्टेबल सुमित कुमार के पकड़े जाने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि हम जासूसी के एंगल से भी मामले की जांच कर रहे हैं, अभी कोई जानकारी नहीं दी जा सकती है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी जवान इंटरनेट कॉलिंग के माध्यम से लगातार पीओके में रह रहे देश विरोधी ताकतों के संपर्क में था. उसके पास से कई सिम कार्ड भी बरामद किये गये हैं. पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है.

Also Read: पाकिस्तान उच्चायोग से संपर्क में था डीएसपी दविंदर सिंह, एनआईए की चार्जशीट में हुआ खुलासा

बीएसएफ की 173 बटालियन का जवान सुमित कुमार वर्तमान में मंगू चक सीमा चौकी पर तैनात था. सुमित मूल रूप से गुरदासपुर जिले के दोरांगला पुलिस स्टेशन के मगरमुंडिया गांव का रहने वाला है. उसे जम्मू के सांबा जिले से गिरफ्तार किया गया है. जांच से पता चला है कि आरोपी सुमित कुमार का रिकॉर्ड दागी है. सुमित पर हत्या की कोशिश का एक मुकदमा भी चल रहा है. उसके खिलाफ दोरांगला पुलिस स्टेशन में तीन साल पहले केस दर्ज किया गया था. वह वर्तमान में पठानकोट के सरना क्षेत्र में रह रहा था.

पिछले साल जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी दविंदर सिंह को पाकिस्तानी आतंकियों के साथ सांठ-गांठ रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. डीएसपी को शेर-ए-कश्मीर’ मेडल मिला हुआ था, हालांकि गिरफ्तारी के बाद मेडल वापस ले लिया गया. दविंदर सिंह को 11 जनवरी 2019 को जम्मू कश्मीर पुलिस ने जम्मू-श्रीनगर हाईवे से गिरफ्तार किया था. दविंदर सिंह पर आरोप है कि वह अपनी कार में बैठाकर आतंकियों को सुरक्षित ढंग से कश्मीर से बाहर निकालने की फिराक में था. इसके बदले उसे आतंकवादियों से मोटी रकम मिलने वाली थी.

Posted By: Amlesh Nandan Sinha.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें