14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rajasthan crisis : सचिन पायलट गुट का दावा, गहलोत के समर्थन में केवल 84 विधायक

Rajasthan crisis LIVE , 84 MLAs with Ashok Gehlot , Sachin Pilot camp, ashok gehlot vs sachin pilot, rajasthan political crisis, rajasthan politics sachin pilot : राजस्थान में चल रही सियासी उठापटक अब भी जारी है. शोक गहलोत सरकार पर अब भी संकट के बादल छाये हुए हैं. एक और कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद गहलोत गुट ने दावा किया है कि उनके समर्थन में 109 विधायक हैं, तो दूसरी ओर उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट गुट ने दावा किया है कि गहलोत के समर्थन में केवल 84 विधायक हैं, बाकी सभी सचिन के पक्ष में हैं.

जयपुर : राजस्थान में चल रही सियासी उठापटक अब भी जारी है. अशोक गहलोत सरकार पर अब भी संकट के बादल छाये हुए हैं. एक और कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद गहलोत गुट ने दावा किया है कि उनके समर्थन में 109 विधायक हैं, तो दूसरी ओर उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट गुट ने दावा किया है कि गहलोत के समर्थन में केवल 84 विधायक हैं, बाकी सभी सचिन के पक्ष में हैं. गहलोत कैबिनेट के एक मंत्री ने भी साफ कर दिया है कि वो सचिन पायलट के समर्थन में हैं. दूसरी ओर सूत्रों के हवाले से खबर आयी कि नाराज सचिन पायलट भाजपा ज्वाइन नहीं करेंगे. सुबह खबर आयी थी कि सचिन भाजपा में शामिल होने वाले हैं.

सचिन गुट का दावा अल्पमत में है गहलोत सरकार

सचिन पायलट गुट ने दावा किया है कि अशोक गहलोत सरकार अल्पमत में है. सचिन के करीबी सूत्रों के हवाले से खबर है कि सचिन ने गहलोत पर निशाना साधा है और कहा – मुख्यमंत्री दावा कर रहे हैं कि उनके पास नंबर है, लेकिन सीएम आवास का बगीचा बहुमत साबित करने की जगह नहीं है. अगर उनके पास पास नंबर है तो वे गिनती करके उनको होटल की जगह राज्यपाल के पास क्यों लेकर नहीं जाते. सचिन समर्थकों ने दावा किया है कि गहलोत के पक्ष में केवल 84 विधायक हैं. पायलट गुट ने पहले ही दावा किया था कि उनके साथ 30 से अधिक विधायक हैं और अशोक गहलोत सरकार अल्पमत में हैं. दूसरी तरफ, कांग्रेस के विधायकों का बसों द्वारा फेयरमॉन्ट होटल में ले जाया जाना इस बात का संकेत है कि संकट अभी खत्म नहीं हुआ है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि मौजूदा संकट के निपटने तक संभवत: ये विधायक वहीं रुकेंगे.

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में गहलोत के समर्थन में जारी हुआ प्रस्ताव पारित

राजस्थान सरकार में छाये संकट के बादल को हटाने के लिए आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर हुई, जिसमें विधायकों ने गहलोत के प्रति समर्थन प्रकट किया गया. बैठक खत्म होने के बाद सभी विधायकों को जयपुर के एक होटल में ले जाया गया.

बैठक में सचिन को लेकर हुई चर्चा

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में पारित एक प्रस्ताव में बागी रुख अपनाने वाले उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की ओर परोक्ष रूप से इशारा करते हुए कहा गया है कि अगर कोई पार्टी पदाधिकारी या विधायक इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए.

Also Read: Rajasthan Political Crisis : खेल अभी बाकी है, कांग्रेस की बैठक में गायब थे 20 MLA, कैबिनेट मंत्री बोले, मैं पायलट के साथ
पायलट और उनके कुछ समर्थक विधायक बैठक में नहीं हुए शामिल

विधायक दल की बैठक आरंभ होने से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने सुलह की गुंजाइश होने का स्पष्ट संकेत देते हुए कहा कि पायलट और दूसरे विधायक बैठक में आ सकते हैं. हालांकि पायलट और उनके कुछ समर्थक विधायक बैठक में शामिल नहीं हुए. सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पायलट के संपर्क में हैं.

अगर गहलोत के संपर्क में 100 से अधिक विधायक तो सरकार पर कोई संकट नहीं

इस बारे में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है कि विधायक दल की बैठक में कुल कितने विधायक उपस्थित थे, हालांकि कई पार्टी नेताओं का कहना है कि 106 विधायक वहां मौजूद थे. अगर कांग्रेस नेताओं का 100 से अधिक विधायकों के विधायक दल की बैठक में मौजूद होने का दावा सही है तो फिलहाल अशोक गहलोत सरकार को खतरा नजर नहीं आ रहा है.

क्या हुआ कांग्रेस विधायक दल में फैसला

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री गहलोत के समर्थन में प्रस्ताव पारित किया और सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी के नेतृत्व में आस्था जताई गई. मुख्यमंत्री गहलोत के सरकारी निवास पर विधायक दल की बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में कांग्रेस तथा उसके समर्थक निर्दलीय एवं अन्य विधायक मौजूद थे. उप मुख्यमंत्री तथा पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष पायलट द्वारा बागी तेवर अपना लिए जाने के मद्देनजर यह महत्वपूर्ण बैठक थी जिसमें विधायकों ने सरकार विरोधी व पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की चाहे वे पदाधिकारी हों या विधायक दल के सदस्य.

प्रस्ताव में कहा गया है, ‘ कांग्रेस विधायक दल पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में आस्था व भरोसा व्यक्त करता है. यह बैठक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में सर्वसम्मति से समर्थन व्यक्त करती है.’ इसके साथ ही इस प्रस्ताव में कांग्रेस पार्टी व राज्य में कांग्रेस सरकार को कमजोर करने वाले सभी अलोकतांत्रिक तत्वों की निंदा करते हुए कहा गया है कि अगर कोई पार्टी पदाधिकारी या विधायक इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए.

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुरजेवाला ने जयपुर में संवाददाताओं से कहा कि राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के पास पूर्ण बहुमत है और वह अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित अन्य सभी लोगों के लिए कांग्रेस के दरवाजे हमेशा खुले हैं और खुले रहेंगे. कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे ने बैठक से पहले कहा था कि विधायकों को बैठक में शामिल होने के लिए व्हिप जारी किया गया है और बैठक में भाग नहीं लेने वाले विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Posted By – Arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें