12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला में केस खत्म करने के लिए डेढ़ लाख का ऑफर, पीड़ित परिवार ने ठुकराया

Jharkhand news, Gumla news : गुमला जिला अंतर्गत बसिया प्रखंड की नाबालिग लड़की के साथ रांची में हुए दुष्कर्म का केस खत्म करने के लिए पीड़ित परिवार को डेढ़ लाख रुपये का ऑफर दिया गया है. लेकिन, पीड़िता के माता-पिता ने आरोपी के परिजनों द्वारा दिये गये ऑफर को ठुकरा दिया है. पिता ने कहा है कि मेरी बेटी की इज्जत लूटी गयी है. मैं अंतिम सांस तक बेटी को न्याय दिलाने के लिए लड़ूंगा. उन्होंने पुलिस से फरार चल रहे आरोपी रांची निवासी मो जाहिद को गिरफ्तार करने की मांग किया है.

Jharkhand news, Gumla news : गुमला (दुर्जय पासवान) : गुमला जिला अंतर्गत बसिया प्रखंड की नाबालिग लड़की के साथ रांची में हुए दुष्कर्म का केस खत्म करने के लिए पीड़ित परिवार को डेढ़ लाख रुपये का ऑफर दिया गया है. लेकिन, पीड़िता के माता-पिता ने आरोपी के परिजनों द्वारा दिये गये ऑफर को ठुकरा दिया है. पिता ने कहा है कि मेरी बेटी की इज्जत लूटी गयी है. मैं अंतिम सांस तक बेटी को न्याय दिलाने के लिए लड़ूंगा. उन्होंने पुलिस से फरार चल रहे आरोपी रांची निवासी मो जाहिद को गिरफ्तार करने की मांग किया है.

पिता का कहना है कि आरोपी के परिवार और कुछ दबंग लोगों द्वारा लगातार दबाव बनाया जा रहा है कि केस उठा लो. इसके लिए डेढ़ लाख रुपये देने के लिए मेरे घर आरोपी के परिजन आये थे, लेकिन मैंने पैसा लेने से इंकार कर दिया. जिस प्रकार का दबाव मिल रहा है. मैं डर गया हूं. इसलिए मैंने अपनी बेटी की सुरक्षा के लिए उसे सीडब्ल्यूसी, गुमला को सौंप दिया. मेरी बेटी गुमला में सुरक्षित रहेगी.

Also Read: महाराज प्रमाणिक दस्ता का 2 हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, कई मामलों में था शामिल
मजदूरी का भी पैसा नहीं मिला

पीड़िता के पिता ने बताया कि वर्ष 2019 के मई महीने में होजोर गांव के सुधीर सोरेंग उसकी बेटी को ले जाकर रांची में एक घर में काम करने के लिए बेच दिया था. नवंबर माह तक मेरी बेटी काम की, लेकिन मजदूरी नहीं मिला. नवंबर महीने में ही रांची में जिस घर में उसकी बेटी काम करती थी. उस घर के मालिक मो जाहिद ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया.

दुष्कर्म के बाद मेरी बेटी की स्थिति खराब हो गयी थी. उसे वापस बसिया प्रखंड स्थित अपने गांव ले आया. जहां गांव के लोगों ने बैठक की. इसके बाद आरोपी के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद बसिया पुलिस ने मानव तस्कर सुधीर सोरेंग को जेल भेज दिया. 3 महीना जेल में रहने के बाद वह जमानत पर बाहर निकल गया. इसके बाद से दुष्कर्म के आरोपी व उसके परिजन केस खत्म करने के लिए पीड़ित परिवार पर दबाव बना रहे हैं.

आरोपी फरार है, घर की होगी कुर्की जब्ती

दुष्कर्म की प्राथमिकी रांची के लोअर बाजार थाना में दर्ज कराया गया था, लेकिन केस का अनुसंधान का जिम्मा बसिया थाना की पुलिस को दी गयी है. थाना प्रभारी ने बसिया थाना के दरोगा योगेंद्र दास को केस का आईओ बनाया है. केस के आइओ श्री दास ने कहा है कि आरोपी मो जाहिद फरार है. उसके घर की कुर्की जब्ती जल्द होगी. पुलिस आरोपी को पकड़ने का लगातार प्रयास भी कर रही है.

गांव में पंचायत के बाद मामला हुआ दर्ज : मुखिया

बसिया प्रखंड अंतर्गत बनई पंचायत के मुखिया पंचु उरांव ने कहा कि गांव की बच्ची के साथ जब रांची में दुष्कर्म हुआ और बच्ची को गांव लाया गया था, तब गांव में पंचायती हुई थी. उस समय भी कई लोग मामला को दबाने का प्रयास किये, लेकिन अंत में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था. इसके बाद से मैं पीड़ित परिवार के घर नहीं गया हूं.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें