बॉलीवुड की सदाबहार अदाकारा रेखा (Rekha) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. खबर ये है कि अदाकारा रेखा के घर का एक सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव निकला है. उनके बंगले के बाहर हमेशा दो सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं. जिनमें से एक कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया है. इसके बाद बीएमसी ने अभिनेत्री के घर को पूरी तरह से सील किया है. अदाकारा रेखा के घर में बाहर बीएमसी ने नोटिस चिपका कर पुरे इलाके को कोरोना कंटेनमेंट जोन ऐलान किया है.
मुंबई के बीकेसी इलाके के एक हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा है. रेखा के बंगले का सैनिटाइजेशन भी किया जा चुका है. हालांकि इस बारे में फिलहाल रेखा की तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया है.
इसके साथ ही बीएमसी वालों ने आसपास के इलाकों को भी अच्छे से सेनेटाइज कर दिया है. आपको बता दें कि रेखा का बंगला बांद्रा के बैंडस्टैंड में है और इसका नाम ‘सी स्प्रिंग्स’ है. हालांकि अभी तक रेखा की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
आम से लेकर खास तक, ये वायरस कई लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री यानी बॉलीवुड भी इस महामारी से अछूता नहीं रहा है. हाल ही में अभिनेता आमिर खान के घर के स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद अब खबर है कि अभिनेत्री रेखा के घर से भी ऐसा ही कुछ मामला सामने आया है.
आपको बताते चलें कि जोया मोरानी, करीम मोरानी, शजा मोरानी, किरण कुमार जैसे सितारे भी कोरोना वायरस का शिकार हो चुके हैं. अच्छी बात है कि कई सितारे कोरोना को मात देकर इसके खिलाफ जंग भी लड़ रहे हैं. इससे पहले पिछले महिने ही गायक और कंपोजर वाजिद खान का देहांत भी कोरोना वायरस की चपेट में आने से हुई थी.