गुमला टाउन थाना में वर्ष 2019 में सहकारिता बैंक द्वारा जालसाजी की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी
जमशेदपुर : गुमला स्थित सहकारिता बैंक में वित्तीय अनियमितता और फर्जी तरीके से सरकारी राशि की निकासी मामले में पकड़े गये पांच आरोपियों में से तीन को साइबर पुलिस ने पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है. जमशेदपुर साइबर पुलिस ने बारीडीह के मंतोष पाेद्दार, आदित्यपुर के कौशिक सरकार और कदमा के धीरज कुमार सिंह को रिमांड पर लिया है. तीनों को एटीएम क्लोनिंग के मामले में पूछताछ के लिए पुलिस जमशेदपुर लायी है.
दो दिन पूर्व सीआइडी ने जिला से पांच लोगों को पकड़ा था. पकड़े गये युवकों में कदमा भाटिया बस्ती मोहन पथ निवासी धीरज सिंह, इकबाल अंसारी, मानगो निवासी यश कुमार उर्फ अवतार, आदित्यपुर निवासी कौशिक सरकार और सिदगोड़ा बागुनहातु निवासी संतोष पोद्दार शामिल हैं. सीआइडी डीएसपी जेपीएन चौधरी की अगुवाई में टीम ने छापामारी की थी. इस मामले में पुलिस ने रांची और पलामू से भी कुछ युवकों को पकड़ा है. धीरज सिंह पूर्व में भी जालसाजी के केस में जेल जा चुका है. गुमला जिला के गुमला टाउन थाना में वर्ष 2019 में सहकारिता बैंक द्वारा जालसाजी की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
चोरी के 10 घंटे बाद सामान समेत दो धराये
जमशेदपुर : बागबेड़ा लाल बिल्डिंग स्थित श्रीनिवास राव की बिजली दुकान से पंखे और तार की चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने 10 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग भी है. पुलिस ने उनके पास से चोरी के सात पंखे और बिजली के तार बरामद कर लिये हैं. दुकान का ताला तोड़ कर चोरी की गयी थी. गुरुवार को श्रीनिवास ने बागबेड़ा थाना को सूचना दी थी.