15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढ़ें आज का इतिहास : विश्व जनसंख्या दिवस और मुंबई बम ब्लास्ट

पिछले कुछ दशकों से आतंकवाद दुनिया भर में एक नासूर बनकर उभरा है . 11 जुलाई को आतंकवाद ने देश की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई को एक ऐसा जख्म दिया, जिसकी टीस समय के साथ साथ बढ़ती चली गई.

नयी दिल्ली : पिछले कुछ दशकों से आतंकवाद दुनिया भर में एक नासूर बनकर उभरा है . 11 जुलाई को आतंकवाद ने देश की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई को एक ऐसा जख्म दिया, जिसकी टीस समय के साथ साथ बढ़ती चली गई.

वह 11 जुलाई 2006 का दिन था. रोज की तरह मुंबई की लोकल रेलगाड़ियां लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की जल्दी में दौड़ रही थीं. अचानक इन रेलगाड़ियों में से कुछ में एक के बाद एक कई बम धमाके हुए और घर जाने के लिए अपने अपने कार्यालयों से निकले लोगों में से बहुत से लोग जाने किस दुनिया में चले गए.

इन धमाकों में 187 लोग मारे गए और करीब 700 लोग घायल हो गए. इस दिन की अन्य बड़ी घटनाओं की बात करें तो 11 जुलाई 1989 से इस दिन को विश्व जनसंख्या दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत हुई क्योंकि इसी दिन विश्व की जनसंख्या ने पांच अरब का आंकड़ा पार किया. देश और दुनिया के इतिहास में 11 जुलाई की तारीख में दर्ज अन्य घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1889 : सोवा बाजार क्लब किसी फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने वाला पहला भारतीय दल बना. 1921 : मंगोलिया को चीन से आजादी मिली.1930 : ब्रेडमैन ने लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ एक दिन में 309 रन बनाए. 1948 : येरूशलम पर पहला हवाई हमला.

1973 : पेरिस के निकट ब्राजील का बोइंग विमान दुर्घटनाग्रस्त, 122 की मौत. 1977: मार्टिन लूथर किंग जूनियर को मेडल ऑफ फ्रीडम से सम्मानित किया गया. 1979 – अमेरिकी अंतरिक्ष प्रयोगशाला स्काई लैब धरती पर गिरी.

यह हिंद महासागर और पश्चिम ऑस्ट्रेलिया में गिरी. इसके गिरने से पहले पूरी दुनिया में कयास लगाए जा रहे थे कि यह धरती पर कहां गिरेगी और कितना नुकसान होगा. 1995 : अमेरिका एवं वियतनाम के बीच कूटनीतिक रिश्ते बने. 1995 : बोस्निया में 7000 से ज्यादा लोगों का नरसंहार. 2002 : चांग शांग दक्षिण कोरिया की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं. 2006 : मुंम्बई की लोकल रेलगाड़ियों में सिलसिलेवार बम धमाके. 2008 : एप्पल ने आईफोन 3जी लॉन्च किया.

Posted By – pankaj Kumar pathak

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें