मधुबनी : नेपाल के तराई क्षेत्र सहित जिले भर में तीन दिनों से हो रही बारिश से विभिन्न नदियां उफनाने लगी हैं. भूतही बलान नदी में बाढ़ आ गयी है. जिससे फुलपरास अनुमंडल के करीब दर्जन भर गांव के बधार में बाढ़ का पानी घुस गया है. इससे खेतों में लगी फसल भी डूब गयी है. इधर, कमला नदी का जल स्तर भी खतरे निशान से करीब एक फुट से ऊपर चला गया है. जबकि कोसी, अधवारा समूह की नदियों में भी पानी तेजी से बढ़ रहा है. संभावित बाढ को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. वहीं शहर में इस पानी से लोगों का हाल बेहाल हो गया है. शहर के कई प्रमुख सड़कों पर जल जमाव हो गया है. इससे आवाजाही में परेशानी हो रही है. तो कई मुहल्लों में घरों तक में पानी घुस गया है. विनोदानंद कॉलोनी, तिलक चौक महादलित बस्ती, राघोनगर सहित अन्य कई मुहल्लों में लोगों के घरो में पानी है.
भूतही बलान नदी में खतरे की निशान से ऊपर बह रही है .बाढ़ आने से महथौर खुर्द, धौसही, फुलपरास पूरवारी टोल, रामनगर,सुड़याही, बलुआही टोल आदि गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. मुसलाधार बारिश के कारण हॉस्पिटल रोड में जहां घुटने भर पानी लगा हुआ है, वहीं ऑफिसर कॉलोनी में भी पानी निकासी का कोई इंतजाम नही होने के कारण पानी लग जाने के कारण मुहल्ला वासी को घर से निकलना मुश्किल हो गया है. पंचमुखी महावीर मंदिर के बगल से निकलने वाले रास्ते मे इतना पानी लग गया है कि इस रास्ते से जाने के लिये लोगो को काफी परेशानी हो गया है.
फुलपरास. भूतही बलान नदी में बाढ़ आने से आधा दर्जन से अधिक गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है. नेपाल के जलग्रहण वाले क्षेत्र में बारिश के कारण भूतही बलान नदी खतरे की निशान से ऊपर बह रही है.
जयनगर. कमला नदी का पानी बांध के नीचे बसे रिहायशी इलाके में भी पहुंचने लगा है. जयनगर के इस्लामपुर में कमला नदी का पानी तेजी से प्रवेश करने से लोगों ने ऊंचे जगहों पर शरण लेने की कवायद शुरू कर दी है.
हालांकि कमला नदी जयनगर में चेतावनी स्तर के पास बह रही है. जो कभी भी खतरे के निशान को छू सकती है. जयनगर में कमला नदी के उफान को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. इधर, कमला एवं भूतही बलान नदी के जलस्तर में वृद्वि होने से कमला बांध के दोनों तटबंध के बीच स्थित दर्जिया, नवटोलिय, बैद्यनाथपुर, रजौर गांव के बघारों में बाढ़ का फैल गया है़ इन गांव के लोगों को भी आवागमन में कठिनाई हो रही है.
बेनीपट्टी. बारिश से धौंस नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. पानी का स्तर दो फुट बढ़ने पर अकरहरघाट, ब्रह्मपुरी, पनसलवा, केरबा, जिलाटोल, मुसहरी टोल, रामनगर, नवटोली, साहरघाट, ब्रह्मपुरी, मुखियापट्टी, बलबा, बैरबा, अकहा, बसबरिया, भौगाछी, पिहवारा, अबारी, तरैया, पतार सोहरौल सहित दो दर्जन गांव जलमग्न हो जायेंगे. बारिश से नदी धौंस, बछराजा, थुमहानी, खिरोई सहित अन्य नदियों का जल स्तर बढ़ जायेगा. नदियों के ध्वस्त तटबंधों की मरम्मत नहीं हुई, तो बाढ़ आने पर सोहरौल, समदा, करहारा व बिरदीपुर की ओर पानी बहाव का रुख स्वतः मुड़ जायेगा. जिससे तकरीबन 50 हजार से अधिक की आबादी प्रभावित होगी. वहीं एसडीएम मुकेश रंजन ने कहा कि जलस्तर पर नजर रखी जा रही है. बाढ़ से निबटने के लिये प्रशासन सतर्क और सजग है.
मौसम विभाग का अलर्ट, अगले 24 से 48 घंटे में होगी भारी बारिश : मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटे में मध्यम से भारी बारिश की संभावना व्यक्त किया है. मौसम विभाग के इस पूर्वानुमान के बाद जिले के सभी अंचल को अलर्ट कर दिया गया है. मुख्य सचिव दीपक कुमार ने जिलाधिकारी डॉ निलेश राम चंद्र देवरे से बाढ को लेकर पूरी तरह सतर्क रहने को कहा है. जिसके बाद जिलाधिकारी ने सभी सीओ, संबंधित अधिकारियों को विशेष तौर पर तत्परता बरतने का आदेश जारी किया है.