PoManoj Bajpayee on vikas dubey encounter : उत्तर प्रदेश के कानपुर में 6 पुलिस वालों की हत्या के आरोपी विकास दुबे शुक्रवार की सुबह एनकाउंटर के दौरान मारा गया. गुरुवार को हुई गिरफ्तारी के बाद आज सुबह हिस्ट्रीशीटर को यूं एनकाउंटर में मारे जाने पर लोग सवाल उठा रहे हैं वहीं बॉलीवुड से भी कई तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. इस बीच खबरें आने लगी कि विकास दुबे पर फिल्म बना सकती है. इसके बाद इस फिल्म के लिए अभिनेता मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpayee) का नाम सामने आने लगा. अब इसपर एक्टर ने प्रतिक्रिया दी है.
मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने ट्वीट में लिखा, ‘गलत खबर है!’ उनके इस ट्वीट पर फैन्स के जमकर रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक फैन ने लिखा- इधर एनकाउंटर हुआ नहीं कि उधर फेक न्यूज वाले शुरू. हद हो गई. एक और फैन ने लिखा- बॉलीवुड वालों को बहुत जल्दी रहती है यार.
Wrong news ! https://t.co/Xp8IfDtikV
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) July 10, 2020
24 घंटे के भीतर ही एनकाउंटर में मारा गया विकास दुबे
कुख्यात गैंगस्टर और कानपुर मुठभेड़ के मुख्य आरोपी विकास दुबे आज सुबह 6 बजे पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. पुलिस ने बताया कि उज्जैन से एसटीएफ की टीम विकास को सड़क मार्ग से कानपुर ला रही थी, लेकिन इसी दौरान गाड़ी भौंती बायपास के पास पलट गई जिसके बाद दुबे पुलिसकर्मियों के हथियार लेकर भागने लगा और फिर मुठभेड़ में मारा गया. बता दें कि विकास दुबे गिरफ्तारी के 24 घंटे के भीतर ही एनकाउंटर में मारा गया.
Also Read: VIDEO : दुख की घड़ी में भी फोटोग्राफर्स का हाल पूछना नहीं भूले जावेद जाफरी, लोग कर रहे तारीफ
मवेशियों को बचाने के क्रम में पलट गयी गाड़ी
पूछताछ में एसटीएफ ने बताया कि जैसे ही गाड़ी के सामने मवेशियों का झुंड आया वाहन चालक ने उससे बचने के लिए अचानक से गाड़ी को मोड़ दी. इसी क्रम में गाड़ी पलट गयी. अचानक हुई इस घटना से गाड़ी में सवार इंस्पेक्टर रमाकांत चौधरी, सब इंस्पेक्टर पंकज सिंह, उपनिरीक्षक अनूप सिंह, सिपाही सत्यवीर और प्रदीप कुमार को गंभीर चोटें आईं.
विकास दुबे ने की थी भागने की कोशिश
एसटीएफ ने बताया कि इस दुर्घटना के बाद मौके का फायदा उठाकर विकास दुबे ने रमाकांच पचौरी की सर्विस पिस्टल को झटके से खींच लिया और गाड़ी से निकलकर भागने लगा. इसके बाद विकास दुबे ने पुलिस टीम पर गोलियां बरसानी शुरू की. पुलिस ने विकास दुबे को जिंदा पकड़ने का पूरा प्रयास किया लेकिन उसने लगातार फायरिंग जारी रखी. कोई विकल्प ना होने की स्थिति में पुलिसकर्मियों ने भी अपनी जान बचाने के लिए जवाबी फायरिंग की. एक गोलियां लगने के बाद दुबे घायल होकर जमीन पर गिर गया, जिसे तत्काल इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया.
posted By : Budhmani Minj