23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवगछिया से जुड़ेगी जसीडीह-पीरपैंती रेल लाइन, दिल्ली में रेल मंत्री से गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने की मुलाकात

देवघर : दिल्ली में रेल मंत्री पीयूष गोयल के साथ गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने बैठक की. इस बैठक में संतालपरगना की लंबित रेल लाइन परियोजना समेत रेल ओवर ब्रिज के कार्यों की समीक्षा की गयी और कई नयी रेल लाइन पर सहमति भी बनी है. बैठक में लिये गये निर्णयों के बारे में गोड्डा सांसद डॉ दुबे ने बताया कि जसीडीह-पीरपैंती रेल लाइन के विस्तार पर सहमति बन चुकी है.

देवघर : दिल्ली में रेल मंत्री पीयूष गोयल के साथ गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने बैठक की. इस बैठक में संतालपरगना की लंबित रेल लाइन परियोजना समेत रेल ओवर ब्रिज के कार्यों की समीक्षा हुई और कई नयी रेल लाइन पर सहमति भी बनी है. बैठक में लिये गये निर्णयों के बारे में गोड्डा सांसद डॉ दुबे ने बताया कि जसीडीह-पीरपैंती रेल लाइन के विस्तार पर सहमति बन चुकी है.

जसीडीह पीरपैंती रेल लाइन अब नवगछिया रेल लाइन के साथ-साथ बिहार और पश्चिम बंगाल को पांच रेल लाइनों से जोड़ने पर सहमति बनी है. उन्होंने बताया कि जसीडीह से पीरपैंती वाया गोड्डा रेल लाइन नवगछिया से जुड़ेगी, इसके लिए कहलगांव में बटेश्वर स्थान पर गंगा पुल का निर्माण होगा.

Also Read: Vikas Dubey Encounter live Update : मारा गया गैंगेस्टर विकास दुबे, STF की गाड़ी पलटने के बाद हुई मुठभेड़

बटेश्वर स्थान पर गंगा पुल का टेंडर दिसंबर में किया जायेगा. लगभग 2200 करोड़ की लागत से बटेश्वर स्थान में गंगा पुल का टेंडर इसी वर्ष दिसंबर माह में कर दिया जायेगा. यह पुल रेल मंत्रालय पीपीपी मोड पर बनाने को तैयार हैं. इस लाइन से जुड़ते ही जसीडीह- पीरपैंती रेल लाइन बिहार के नवगछिया, भागलपुर- साहिबगंज, भागलपुर से दुमका वाया हंसडीहा, पाकुड़- बंगाल और गोड्डा- देवघर रेल लाइन से जुड़ जायेगी.

पोड़ैयाहाट से गोड्डा रेल लाइन का काम सितंबर तक पूरा होगा. सांसद निशिकांत दुबे ने बताया कि बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि गोड्डा से महागामा रेल लाइन का दोबारा टेंडर होगा. महागामा के बाद से नया रेल लाइन एलाइनमेंट पर काम रेल मंत्रालय से वार्ता के बाद शुरू की जायेगी. पोड़ैयाहाट से गोड्डा रेल लाइन का काम सितंबर तक पूरा कर लिया जाना है, इसके लिए रेलवे के अधिकारियों को निर्देश दिया जायेगा.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand LIVE Update : पूर्व विधायक समेत 166 कोरोना संक्रमित, एक की मौत, झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3352

चितरा से देवघर वाया सारठ-सारवां रेल लाइन बनाने को रेल मंत्रालय तैयार है. इस मामले में रेल मंत्रालय ने राज्य सरकार को 50% खर्च देने के लिए पत्र भी भेज दिया है. अगर राज्य सरकार राशि नहीं देती है तो रेल मंत्रालय पीपीपी मोड पर चितरा से देवघर नयी रेल लाइन बनाने को तैयार है. इसके साथ ही गोड्डा से पाकुड़ के 250 करोड़ की लागत से नयी रेल लाइन के प्रोजेक्ट पर राज्य सरकार 50 फीसदी राशि नहीं देती है तो यह लाइन रेल मंत्रालय पीपीपी मोड पर बनाने को राजी है.

सांसद डॉ दुबे ने रेल मंत्री को बताया कि देवघर व मधुपुर में कई रेल फ्लाइओवर का काम धीमा है. एम्स जाने वाले रास्ते में भी नावाडीह में रेल फ्लाइओवर का काम बहुत धीमा है. इस मामले में रेल मंत्री ने रेलवे के अधिकारी को निर्देश दिया है कि छह माह के अंदर देवघर मधुपुर में जितने भी फ्लावर का काम चल रहा है उसे पूरा करायें.

Also Read: एक ही परिवार के आठ सदस्य कोरोना पॉजिटिव, देवघर में मरीज के घर को इपी सेंटर बनाकर आसपास की गलियां की गयीं सील

गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने बताया कि संताल परगना में जितनी भी लंबित रेल परियोजनाएं हैं. उस पर सीधे रेल मंत्री व प्रधानमंत्री का फोकस है. संताल परगना की रेल लाइन अब बिहार और बंगाल से पूरी तरह कनेक्ट हो जायेगी. सभी परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए रेल मंत्रालय नियमित रूप से मॉनिटरिंग कर रहा है. देवघर -मधुपुर में सभी फ्लाइओवर छह माह के अंदर पूरा हो जायेगा. नवगछिया रेल लाइन से पीरपैंती -जसीडीह रेल लाइन को जोड़ने के लिए बटेश्वर स्थान गंगा पर 2200 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण होगा.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें