2. इतना ही नहीं बल्कि जनता को इस बात की भी प्रतीक्षा है कि विकास दुबे के साथ-साथ उसके जघन्य अपराधों सेे जुड़े व सम्बंधित सभी सरकारी व राजनीतिक संरक्षकों एवं षडयंत्रकारियों को भी उत्तर प्रदेश सरकार जल्द से जल्द सख्त सजा जरूर दिलाए। 2/2
— Mayawati (@Mayawati) July 9, 2020
मायावती ने बृहस्पतिवार को एक ट्वीट में कहा, ”कानपुर-कांड का दुर्दान्त अपराधी विकास दुबे को काफी लम्बी जद्दोजहद के बाद अन्ततः मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्त में लिए जाने के बाद अब इसके तमाम आपराधिक सांठगांठ व माफियागिरी आदि का पर्दाफाश होने का उप्र और देश की जनता को काफी इन्तजार है.”
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा,” इतना ही नहीं, बल्कि जनता को इस बात की भी प्रतीक्षा है कि विकास दुबे के साथ-साथ उसके जघन्य अपराधों से जुड़े एवं सम्बंधित सभी सरकारी और राजनीतिक संरक्षकों एवं षडयंत्रकारियों को भी उत्तर प्रदेश सरकार जल्द से जल्द सख्त सजा जरूर दिलाये.”
पांच लाख रूपये के इनामी अपराधी दुबे पर आरोप है कि दो और तीन जुलाई की रात कानपुर के चौबेपुर के बिकरू गांव में हुई मुठभेड़ में वह शामिल था. इस मुठभेड़ में आठ पुलिसकर्मी मारे गये थे . दुबे को आज सुबह उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर से गिरफ्तार किया गया.
Posted By – Pankaj Kumar Pathak