14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल के कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन बढ़ाने पर भाजपा का आरोप, कहा- ममता ने राजनीतिक कारणों से की घोषणा

Bengal new, Kolkata news : पश्चिम बंगाल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष (West Bengal state Bjp president) दिलीप घोष (Dilip ghosh) ने गुरुवार (9 जुलाई, 2020) शाम 5 बजे से राज्य के कंटेनमेंट जोन इलाके में राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन की घोषणा की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने खुद कभी लॉकडाउन नहीं माना है और अब राजनीतिक कारणों से लॉकडाउन की घोषणा की है.

Bengal new, Kolkata news : कोलकाता : पश्चिम बंगाल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष (West Bengal state Bjp president) दिलीप घोष (Dilip ghosh) ने गुरुवार (9 जुलाई, 2020) शाम 5 बजे से राज्य के कंटेनमेंट जोन इलाके में राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन की घोषणा की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने खुद कभी लॉकडाउन नहीं माना है और अब राजनीतिक कारणों से लॉकडाउन की घोषणा की है. कोरोना महामारी (Coronavirus pandemic) के दौरान राज्य में कभी भी पूरी तरह से लॉकडाउन नहीं रहा. श्री घोष गुरुवार को संवाददाताओं के सवाल के जवाब में ये बातें कहीं.

श्री घोष ने राज्य सरकार (Mamata government) की घोषणा का मजाक उड़ाते हुए कहा कि लॉकडाउन के आरंभ में मुख्यमंत्री खुद सड़क पर उतरीं. लोगों को स्वच्छता की जानकारी दी. कभी खुद सड़क पर उतर कर राशन बांटा. उनके पार्टी के लोगों ने भी ऐसा ही किया. उन्होंने खुद कभी भी लॉकडाउन स्वीकार नहीं किया.

Also Read: Covid-19 : बंगाल के कंटेनमेंट जोन में 7 दिन के लिए बढ़ा लॉकडाउन, गुरुवार शाम 5 बजे से होगा लागू

हालांकि, श्री घोष ने कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) से लोगों की सुरक्षा के लिए लॉकडाउन जरूरी है. वहीं, लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए. साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए राज्य सरकार को विशेष प्रयास करनी चाहिए.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दक्षिण 24 परगना के कंटेंनमेंट जोन की सूची पर आपत्ति जताते हुए उसे रद्द कर नयी सूची बनाने का आदेश पर टिप्पणी करते हुए श्री घोष ने कहा कि विशेषज्ञों से परामर्श कर मुख्य सचिव, गृह सचिव और वरिष्ठ अधिकारियों ने तय किया था. उसे तुरंत बदल दिया गया. इसका कोई मतलब नहीं है. इससे साफ है कि यह निर्णय राजनीतिक रूप से किया जा रहा है. इसका कोई परिणाम नहीं निकलेगा.

मालूम हो कि बुधवार (8 जुलाई, 2020) को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने राज्य के कंटेनमेंट जोन में 7 दिनों के लिए लाॅकडाउन बढ़ाने की घोषणा की थी. कंटेनमेंट जोन में यह लॉकडाउन गुरुवार (9 जुलाई, 2020) शाम 5 बजे से लागू हो रहा है. 7 दिनों के बाद स्थिति की समीक्षा के बाद इलाकों में सुधार देखते हुए धीरे-धीरे ढील दी जायेगी. उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा, वहां उन्होंने ‘सुफल बांग्ला’ स्टॉल लगाने के लिए कहा गया है.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें