पटना : राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 13,274 तक पहुंच गया है. बुधवार को सबसे अधिक 749 नये केस मिले. अब तक 9,541 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 203 पाॅजिटिव स्वस्थ हुए. वहीं मौत का आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया है. वर्तमान में कोरोना के 3633 एक्टिव मरीज हैं. नये केस बढ़ने के साथ ही रिकवरी दर घट कर 71.88% तक आ गयी है. पिछले 24 घंटे में 6277 सैंपलों की जांच की गयी. अब तक दो लाख 75 हजार 554 सैंपलों की जांच की जां चुकी है.
35 जिलों में नये केस : बुधवार को कोरोना के 35 जिलों में मरीज मिले, जबकि पटना में गोड्डा व देवरिया के एक-एक निवासी में पॉजिटिव मिले. अरवल में 12, औरंगाबाद में सात, बांका व सहरसा में पांच-पांच, बेगूसराय में 67, भागलपुर में 50, बक्सर व खगड़िया में 14-14, अररिया, दरभंगा, किशनगंज, शेखपुरा व पूर्वी चंपारण में आठ-आठ, गया में 15, गोपालगंज में 61, जमुई में छह, जहानाबाद में 18, कैमूर में छह, लखीसराय में 10, मधेपुरा व सुपौल से 13-13, मधुबनी में 17, मुंगेर में 24, मुजफ्फरपुर में 17, नालंदा में तीन, नवादा में 36, पूर्णिया में 22, रोहतास में सात, समस्तीपुर व भोजपुर में दो-दो, शिवहर से दो, सीवान से 20, वैशाली से तीन और पश्चिमी चंपारण में एक नये मामले मिले हैं.
पटना में बुधवार को कोरोना के 79 नये केस मिले. पटना सिटी से सबसे ज्यादा 22 पॉजिटिव मिले. इसके साथ ही पटना में मरीजों की संख्या बढ़ कर 1481 हो गयी है, जिनमें 968 (65.36%) ठीक हो चुके हैं. अभी 498 एक्टिव केस हैं. इधर, पटना एम्स में तीन व एनएमसीएच में पांच संक्रमितों की मौत हो गयी, जिनमें तीन पटना के हैं. इनमें एक बिहटा, एक पीरबहोर व एक राजीवनगर का है. इसके साथ ही जिले में मरने वालों की संख्या 15 हो गयी है. मुजफ्फरपुर में वैशाली की सांसद वीणा देवी संक्रमित हो गयी हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भतीजी की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक उनके कोरोना पाजिटिव पाये जाने के बाद पटना एम्स में भर्ती कराया गया था. बुधवार को उनकी दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव पायी गयी. डाॅक्टरों की सलाह पर अब उन्हें होम कोरेंटिन में रखा गया है. मालूम हो कि विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह के साथ एक समारोह में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद अपनी कोरोना की जांच करायी थी, जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी थी.