ओरमांझी : न्यू स्वर्णरेखा पब्लिक स्कूल गुडू के विद्यार्थियों का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा. रोशनी कुमारी 469 अंक 93.4 प्रतिशत लाकर विद्यालय टॉपर बनी. जबकि भक्ति कुमारी 467 अंक 93.4 प्रतिशत द्वितीय, निशा कुमारी 464 अंक 92.8 प्रतिशत तृतीय, शिवम कुमार 463 अंक 92.6 प्रतिशत चतुर्थ, रोशन कुमार मुंडा 461 अंक 92.2 प्रतिशत लेकर पांचवें स्थान पर रहे.
ज्ञात हो कि वर्ष 2020 के मैट्रिक परीक्षा में कुल 78 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें 70 ने प्रथम व आठ ने द्वितीय स्थान लाकर विद्यालय का मान बढ़ाया. प्रधानाध्यापक कामेश्वर महतो ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
Post by : Pritish Sahay