17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जोर पकड़ने लगा ऑटोमोबाइल सेक्टर, जून में झारखंड में बिके 34,800 वाहन

लॉकडाउन में ढील दिये जाने का असर ऑटोमोबाइल सेक्टर में दिखने लगा है. इसी का नतीजा है कि काफी समय बाद वाहनों की बिक्री में तेजी आयी है.

राजेश कुमार, रांची : लॉकडाउन में ढील दिये जाने का असर ऑटोमोबाइल सेक्टर में दिखने लगा है. इसी का नतीजा है कि काफी समय बाद वाहनों की बिक्री में तेजी आयी है. सिर्फ जून माह में रांची सहित पूरे झारखंड में कुल 34,800 वाहन निबंधित हुए है. वहीं मई में 888, अप्रैल में 4,530 और मार्च में 77,050 वाहन निबंधित हुए थे. पिछले साल की अपेक्षा कम वाहन बिके : वाहनों की बिक्री ने जोर पकड़ लिया है.

हालांकि पिछले साल से तुलना करें, तो यह बिक्री कम है. जून 2019 की तुलना में जून 2020 में लगभग 12,618 वाहनों की बिक्री कम हुई है. वहीं जुलाई 2020 में अब तक झारखंड में 9,824 वाहन निबंधित हो गये हैं.

रांची में भी पटरी पर लौटने लगी बिक्री : रांची में भी बिक्री पटरी पर लौटने लगी है. जून 2020 में रांची में कुल 8,247 वाहन निबंधित हुए हैं, जबकि पिछले साल इसी माह में 9,711 वाहन निबंधित हुए थे. दो पहिया और चार पहिया वाहनों की डिमांड बढ़ी है. रिपब्लिक हुंडइ के निदेशक राहुल बुधिया ने कहा कि कोरोना के कारण खास कर छोटे वाहनों की डिमांड काफी बढ़ी है. इस कारण बिक्री में तेजी आयी है.

बड़े व्यावसायिक वाहनों की डिमांड कम : वर्तमान में बड़े व्यावसायिक वाहनों की डिमांड कम हो गयी है. डीलरों के अनुसार, अभी व्यावसायिक वाहनों में छोटे वाहन की डिमांड है. बड़े वाहन की मांग काफी कम है. सप्लाई के अलावा पहली बार बड़ी गाड़ियों के फाइनांस में दिक्कत आ रही है. वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण डाउन पेमेंट भी बढ़ गया है. इस कारण भी बिक्री प्रभावित हुई है.

झारखंड में निबंधन का आंकड़ा

माह 2019 2020

मार्च….42711….77049

अप्रैल….46666….4530

मई….53846….888

जून….47418….34800

जुलाइ….45194….9824 (अब तक)

रांची में निबंधन का आंकड़ा

माह….2019….2020

मार्च….8281….8860

अप्रैल….8941….143

मई….9098….154

जून….9711….8247

जुलाइ….8966….2000 (अब तक)

नोट : जून माह के निबंधन के आंकड़े में कुछ वाहनों की बढ़ोतरी हो सकती है.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें