पिपरवार : कोरोना काल में दूसरे प्रदेशों से काम छोड़ कर वापस आनेवाले प्रवासी मजदूरों व स्थानीय बेरोजगारों को सिक्युरिटी एजेंसी एसआइएस रोजगार का मौका देगी. इस संबंध में ट्रेनिंग सेंटर इंचार्ज सोबित सिंह पबैया ने बताया कि 11 जुलाई को बचरा में एजेंसी के प्रस्तावित चयन प्रक्रिया में शामिल होकर बचरा उत्तरी व दक्षिणी पंचायत के लोग सिक्युरिटी गार्ड के रोजगार को अपना सकते हैं.
मानदंडों को पूरा करनेवाले अभ्यर्थियों को बेल चंपा गढ़वा ट्रेनिंग सेंटर में एक महीने का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके बाद उन्हें एजेंसी प्रदेश के विभिन्न स्थानों में ड्यूटी के लिए भेजेगी. अभ्यर्थियों की उम्र 21 से 37 वर्ष होनी चाहिए. रजिस्ट्रेशन के लिए 350 रुपये व प्रशिक्षण के लिए उन्हें 12 हजार रुपये जमा कराने होंगे.
Post by : Pritish Sahay