12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खबर का असर : झारखंड के शिक्षा मंत्री पहुंचे उग्रवाद प्रभावित झुमरा पहाड़, कहा- हर हाल में होगी हाई स्कूल की स्थापना

Jharkhand news, Bokaro news : प्रभात खबर में मंगलवार (6 जुलाई, 2020) को प्रकाशित खबर झुमरा पहाड़ इलाके में हाई स्कूल नहीं, माध्यमिक शिक्षा से वंचित हो रहे बच्चे संबंधित खबर को पढ़ते ही शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो सीधे गोमिया प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित झुमरा पहाड़ गांव पहुंच गये. यहां उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षकों व ग्रामीणों से पूछताछ व जानकारी प्राप्त की. शिक्षा मंत्री श्री महतो ने विभाग के निदेशक उमाशंकर सिंह से दूरभाष पर बात करते हुए झुमरा इलाके की स्थिति से अवगत कराते एवं हाई स्कूल की स्थापना पर बल देते हुए औपचारिकताओं को शीघ्र पूरा करने को निर्देशित किया.

Jharkhand news, Bokaro news : बेरमो/ललपनिया/महुआटांड़ (बोकारो) : प्रभात खबर में मंगलवार (6 जुलाई, 2020) को प्रकाशित खबर झुमरा पहाड़ इलाके में हाई स्कूल नहीं, माध्यमिक शिक्षा से वंचित हो रहे बच्चे संबंधित खबर को पढ़ते ही शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो सीधे गोमिया प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित झुमरा पहाड़ गांव पहुंच गये. यहां उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षकों व ग्रामीणों से पूछताछ व जानकारी प्राप्त की. शिक्षा मंत्री श्री महतो ने विभाग के निदेशक उमाशंकर सिंह से दूरभाष पर बात करते हुए झुमरा इलाके की स्थिति से अवगत कराते एवं हाई स्कूल की स्थापना पर बल देते हुए औपचारिकताओं को शीघ्र पूरा करने को निर्देशित किया.

इस दौरान शिक्षा मंत्री ने पारा शिक्षक मोहन महतो और देवचरण महतो से पूछताछ किया. दोनों पारा शिक्षकों ने बताया कि झुमरा पहाड़ इलाके के बच्चों को उपलब्ध आठवीं तक पढ़ाई करने के बाद आगे की पढ़ाई में बाधाओं का सामना करना पड़ता है. यही कारण है कि करीब 40 प्रतिशत बच्चे तो आगे की पढ़ाई ही छोड़ देते हैं. वहीं, शेष बच्चों को मैट्रिक तक पढ़ाई करने के लिए रिश्तेदारों के घर या बाहर रहकर पूरी करनी पड़ती है.

इस पर शिक्षा मंत्री श्री महतो ने विभाग के निदेशक उमाशंकर सिंह से दूरभाष पर बात की. उन्होंने झुमरा इलाके में शिक्षा की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया. साथ ही इस इलाके में हाई स्कूल की स्थापना पर बल देते हुए औपचारिकताओं को शीघ्र पूरा करने को निर्देशित किया. वहीं, वर्ष 2007-2008 की योजना के तहत अधूरे पड़े स्कूल भवन को देख खुद संज्ञान लेते हुए उन्होंने डीसी बोकारो को फोन लगाया और कहा कि मामले की जांच कराकर स्कूल भवन के पूर्ण निर्माण की दिशा में बल दिया जाये.

Also Read: JAC 10th, 12th Result 2020: झारखंड बोर्ड की 10वीं का परिणाम कल होगा घोषित, जानिए कैसे देख सकते हैं अपना रिजल्ट प्रभात खबर में प्रकाशित खबर को पढ़ कर आया हूं : मंत्री

पत्रकारों से बात करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि उन्होंने सुबह में अपने आवास में जब प्रभात खबर की रिपोर्ट पढ़ी कि झुमरा पहाड़ इलाके में हाई स्कूल नहीं है और माध्यमिक शिक्षा से बच्चे वंचित हो रहे हैं, तो झुमरा का रुख किया. उन्होंने कहा कि यहां हर हाल में हाई स्कूल की स्थापना होगी. यह भरोसा दिलाकर जा रहा हूं. जल्द ही दोबारा आयेंगे. इलाके के स्कूलों में चहारदीवारी की समस्या पर कहा कि इस ओर भी पहल की जायेगी.

Undefined
खबर का असर : झारखंड के शिक्षा मंत्री पहुंचे उग्रवाद प्रभावित झुमरा पहाड़, कहा- हर हाल में होगी हाई स्कूल की स्थापना 2
बच्चों के बीच बांटे कॉपी और पेन

उच्च माध्यमिक विद्यालय, झुमरा के परिसर में मौजूद गांव के बच्चों के बीच शिक्षा मंत्री श्री महतो ने कॉपी और कलम बांटे. साथ ही मन लगाकर पढ़- लिख कर क्षेत्र और राज्य का नाम रोशन करने को प्रेरित किया. अपने चिर-परिचित अंदाज में बच्चों को दुलार-पुचकार भी किया. वहीं, मौके पर मौजूद मुखिया रेणुका देवी को भी कहा कि जब भी किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो जरूर बतायें, समाधान को तत्पर हूं. मौके पर उन्होंने मास्क का भी वितरण कराया और लोगों से कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) के इस संकट काल में सतर्क व सजग रहने की अपील भी की.

स्वास्थ्य उप केंद्र बंद रहने की शिकायत पर सीएस को सख्त निर्देश

मंत्री के समक्ष समाजसेवी आनंद सागर व वयोवृद्ध प्रेमचंद महतो ने झुमरा में 2 साल से शुरू होने की बाट जोह रहे स्वास्थ्य उप केंद्र के चालू नहीं होने से इलाज आदि कराने में हो रही समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. बताया गया कि भवन बनकर बहुत पहले ही तैयार है. इस पर मंत्री ने त्वरित पहल करते हुए सीएस बोकारो को फोन किया और उक्त समस्या का जल्द समाधान को निर्देशित किया. कहा कि वे शीघ्र ही दोबारा झुमरा का विजिट करेंगें और उस समय तक केंद्र चालू हो, यह सुनिश्चित करें. वहीं, ग्रामीण जागो मांझी और मंदोदरी देवी ने खराब पड़े 2 हैंडपंप के कारण पानी की समस्या से अवगत कराया गया, जिस पर मंत्री श्री महतो ने तेनुघाट के कार्यपालक अभियंता को फोन पर जानकारी देते हुए हैंड पंप मरम्मत कराने को कहा. बुधवार को हैंड पंप ठीक कर लेने का भरोसा दिया.

पहली बार किसी मंत्री ने ग्रामीणों की ली सुध, ग्रामीणों में खुशी

यह पहला मामला है जब राज्य के किसी मंत्री ने सीधे तौर पर झुमरा के ग्रामीणों के सरोकार से जुड़ी सुध ली. इस पर ग्रामीणों में खुशी देखी गयी. ग्रामीणों ने अपने बीच बिल्कुल उन्हीं के हाव-भाव में सरलता से मौजूद मंत्री श्री महतो का खुले दिल से स्वागत भी किया. इधर, औचक रूप से झुमरा पहुंचे मंत्री जगरनाथ महतो के दौरे के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. इंस्पेक्टर सुजीत कुमार, रहावन ओपी प्रभारी रणविजय सिंह आदि मौजूद थे.

शिक्षा मंत्री के निरीक्षण के दौरान इनकी रही मौजूदगी

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो जब उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र झुमरा पहाड़ आये, तो पचमो मुखिया रेणुका देवी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष लुदु मांझी, प्रवक्ता श्यामदेव सोरेन, आनंद सागर, तिलैया के उपमुखिया मेघलाल महतो, ईश्वर दयाल महतो, प्रेमचंद महतो, मोहन महतो, देवचरण महतो, पूर्व मुखिया तेजनारायण महतो आदि उपस्थित थे.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें