15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gold Bonds : गोल्ड बॉन्ड लेने पर मिल रहा है इतना ब्याज, निवेश को लेकर जानें ये जरूरी बात

gold rate today: सरकार ने सस्ती दरों पर सोना खरीदने का अवसर दिया है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना (sovereign gold bonds) के तहत बाजार मूल्य से काफी कम दाम पर सोना खरीदने का मौका है.

सरकार ने सस्ती दरों पर सोना खरीदने का अवसर दिया है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना (sovereign gold bonds) के तहत बाजार मूल्य से काफी कम दाम पर सोना खरीदने का मौका है. सोमवार से शुरू हुई इस योजना में निवेश के लिए मात्र चार दिन ही बचे हैं. खासियत यह है कि जब आप इसको बेचेंगे तो उस समय आपको जो लाभ मिलेगा उसपर आयकर नियमों के तहत छूट भी मिलेगी. यह योजना छह जुलाई से शुरू हो गयी है और यह 10 जुलाई तक चलेगी. गोल्ड बॉन्ड में निवेश के लिए इस वित्त वर्ष की चौथी श्रृंखला है.

इस रेट पर मिल रहा सोना : योजना के तहत आप 4,852 रुपये प्रति ग्राम की दर से सोना खरीद सकते हैं. यानी अगर आप 10 ग्राम सोने खरीदते है तो उसकी कीमत 48,520 रुपये बैठती है. ऑनलाइन खरीद करने पर सरकार 50 रुपये प्रति ग्राम की अतिरिक्त छूट दे रही है. यानी ऑनलाइन सोना खरीदने पर निवेशकों को प्रति ग्राम सोना 4,802 रुपये का पड़ेगा.

इस तरह कर सकते हैं गोल्ड बॉन्ड में निवेश: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया भारत सरकार की ओर से यह बॉन्ड जारी करती है. इसे आप बैंकों, डाकघरों, एनएसइ और बीएसइ के अलावा स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के जरिये भी खरीद सकते हैं.

निवेश पर 2.5 फीसदी का ब्याज भी मिलेगा: गोल्ड बॉन्ड की मैच्युरिटी आठ साल की है और इस पर सालाना 2.5 फीसदी का ब्याज मिलता है. इस पर निवेशक के टैक्स स्लैब के अनुरूप कर योग्य होता है, लेकिन इस पर टीडीएस नहीं कटता.

सोना 42 रुपये, चांदी 1,217 रुपये गिरी: इधर दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 42 रुपये घटकर 48,964 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पहले शुक्रवार को सोना 49,006 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 1,217 रुपये की हानि के साथ 49,060 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी जो शुक्रवार को 50,277 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

सोने को समर्थन बढ़ सकता है : अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,776 डॉलर प्रति औंस और चांदी 18.10 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (जिंस) के वरिष्ठ विश्लेषक तपन पटेल ने कहा कि अमेरिका और अन्य प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में बढ़ते वायरस के मामले को लेकर चिंताओं की वजह से सोने को समर्थन बढ़ सकता है.

Posted By : Amitabh Kumar

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें