पटना : हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्यूलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी दस जुलाई को महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. बैठक का आयोजन जीतन राम मांझी के आवास पर किया गया है.
पार्टी के मीडिया प्रभारी सह प्रदेश प्रवक्ता अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने सोमवार को बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के निर्देश पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ संतोष कुमार सुमन ने 10 जुलाई को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्यूलर) की महत्वपूर्ण बैठक पटना में बुलायी है.
हम पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ यह बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की अध्यक्षता में उनके पटना आवास पर होगी. इसके बाद बैठक में हुए निर्णयों की जानकारी दूसरे दिन 11 जुलाई को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जायेगी.
जानकारी के अनुसार पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक में महागठबंधन में रहने को लेकर फैसला किया जायेगा. वहीं, दूसरी तरफ राजद से बात करने के लिए रालोसपा की ओर से तीन सदस्यी एक कमेटी का गठन किया गया है.
रालोसपा के उपेंद्र कुशवाहा ने यह जिम्मेदारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व भूदेव चौधरी, पार्टी के कोषाध्यक्ष राजेश यादव, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र कुशवाहा को जिम्मेदारी दी गयी है. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर यही कमेटी रालोसपा की ओर से महागठबंधन के अन्य घटक दलों से बात करेंगे.