15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीएसई के टीचर्स को ट्रेनिंग देने में मदद करेगा फेसबुक

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education, CBSE) ने फेसबुक के साथ मिलकर इस कोविड-19 महामारी (Covid 19) के दौरान टीचर्स और स्टूडेंट्स के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम लॉन्च (Training Programme for Teachers and Students) किया है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन (Registration for CBSE Training Programme) की प्रक्रिया आज से यानी 6 जुलाई से शुरू होकर 20 जुलाई तक चलेगी. यह ट्रेनिंग प्रोग्राम बिल्कुल फ्री होगा. पहले चरण में अगस्त से नवंबर 2020 के बीच वर्चुअल मोड में ट्रेनिग दी जाएगी.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education, CBSE) ने फेसबुक के साथ मिलकर इस कोविड-19 महामारी (Covid 19 Pandemic) के दौरान टीचर्स और स्टूडेंट्स के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम लॉन्च (Training Programme for Teachers and Students) किया है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन (Registration for CBSE Training Programme) की प्रक्रिया आज से यानी 6 जुलाई से शुरू होकर 20 जुलाई तक चलेगी. यह ट्रेनिंग प्रोग्राम बिल्कुल फ्री होगा. पहले चरण में अगस्त से नवंबर 2020 के बीच वर्चुअल मोड में ट्रेनिग दी जाएगी.

फेसबुक ने कहा, ऑनलाइन सुरक्षा के इस पाठ्यक्रम में सुरक्षा, गोपनीयता, मानसिक स्वास्थ्य और इंस्टाग्राम के गाइड को कवर किया जाएगा, ताकि स्वस्थ डिजिटल आदतों की नींव रखी जा सके। इस मॉड्यूल को छात्रों को जिम्मेदार डिजिटल यूजर बनने, खतरों की पहचान करने और उत्पीड़न के साथ-साथ गलत सूचना देने को लेकर सही मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है.

डिजिटल सेफ्टी ट्रेनिंग से होगा फायदा

ऑनलाइन क्लासेस और ई लर्निंग से छात्र में इंटरनेट का इस्तेमाल और ज्यादा बढ़ गया है. कोरोना वायरस के इस दौर में ऑनलाइन छेड़छाड़, फेक न्यूज, भ्रामक सूचना और इंटरनेट के इस्तेमाल की लत में भी बढ़ोत्तरी हुई है. इसी को देखते हुए सीबीएसई ने फेसबुक के साथ करार किया है जिसमें फेसबुक टीचर और छात्रों को फ्री में डिजिटल सेफ्टी की ट्रेनिंग देगा.

कोरोना काल में बढ़ी समस्या

शिक्षाविदों के अनुसार तो कोरोना महामारी के बीच इंटरनेट से जुड़ी समस्याएं बढ़ी हैं। जैसे कोरोना को लेकर भ्रामक सूचना, फेक न्यूज, वाट्सएप धड़ल्ले से फेक फोटो सहित कई अन्य समस्याएं सामने आई हैं. जिसे ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है. स्कूलों में बड़ी संख्या में भाग लेने बच्चे उत्साहित है.

शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर दी बधाई

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करके इसकी सराहना की. उन्होंने कहा, ‘मै सीबीएसई और फेसबुक को टीचर्स और स्टूडेंट्स के लिए डिजिटल सुरक्षा, ऑनलाइन सुरक्षा और ऑग्मेंटेड रियलिटी संबंधी प्रमाणित कार्यक्रम शुरू करने को लेकर की गई साझेदारी के लिए बधाई देता हूं.’

10 हजार टीचर्स को मिलेगी ट्रेनिंग

करार के तहत फेसबुक सीबीएसई को पाठ्यक्रम के तौर पर आर्टिफिशियल रियलिटी को शुरू करने में मदद करेगा. पहले चरण में 10,000 टीचर्स को ट्रेनिंग दी जाएगी, जबकि दूसरे चरण में 30,000 छात्रों को ट्रेनिंग मुहैया की जाएगी. तीन हफ्ते के इस ट्रेनिंग प्रोग्राम को बैचों में आयोजित किया जाएगा. डिजिटल सुरक्षा श्रेणी के तहत छात्रों को इंस्टाग्राम टूलकिट के बारे में ट्रनिंग दी जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें