अररिया : नगर थाना के अंदर व बाहर की हर गतिविधि पर अब कैमरे की पैनी नजर रहेगी. नगर थाना में लगे सीसीटीवी कैमरा को चालू करने के लिए कवायद शुरू कर दी गयी है. बताया जाता है कि सोमवार से नगर थाना में लगा सीसीटीवी कैमरा चालू हो जायेगा. नगर थाना में सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल किया जा रहा है. सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने के बाद थाना में होने वाले कामों पर नजर रखी जायेगी.
बताया जाता है कि कि इन सभी कैमरों का कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जहां से 24 घंटे सभी थाना की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जायेगी. नगर थाना के हर एक वार्ड में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. जिससे नगर थाना के कामकाज के अलावा नगर थाना के बाहर की गतिविधि पर भी सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जा सके. बताया जाता है कि नगर थाना में सीसीटीवी कैमरा पूर्व से ही लगा हुआ है.
हालांकि उसे इंस्टॉल नहीं किया गया था. जिसे रविवार को नगर थाना में लगे सीसीटीवी कैमरा को इंस्टॉल किया गया. बताया जाता है कि सोमवार से सीसीटीवी कैमरा पूरी तरीके से काम करने लगेगा. इधर नगर थानाध्यक्ष किंग कुंदन ने बताया कि नगर थाना में पूर्व से ही सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था. हालांकि सीसीटीवी कैमरा चालू नहीं था. सीसीटीवी कैमरा को चालू कराया जा रहा है. जिससे हर गतिविधि पर सीसीटीवी कैमरा द्वारा निगरानी की जा सके.