23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंधविश्वास में रिश्ते का किया खून, डायन बिसाही के शक में सगी चाची की कर दी हत्या

डायन बिसाही के आरोप में दो भतीजों ने अपनी सगी चाची की ही टांगी व दाउली से मार कर हत्या कर दी. घटना शुक्रवार रात की है.

लापुंग : डायन बिसाही के आरोप में दो भतीजों ने अपनी सगी चाची की ही टांगी व दाउली से मार कर हत्या कर दी. घटना शुक्रवार रात की है. पुलिस ने चालगी केवट टोली निवासी फुलमनी होरो (56 वर्ष) की हत्या के आरोप में उसके भतीजों हेमंत होरो व बुधुआ होरो को गिरफ्तार कर लिया है. इनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त टांगी अौर दाउली भी बरामद कर लिया गया है. इन्हें सोमवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा. छापेमारी में नव प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर सुशील कुमार मरांडी, मनीष कुमार पूर्ति व पुलिस जवान शामिल थे.

पिता की बीमारी की वजह चाची को मानते थे

पुलिस से पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके पिता बीमार हैं. उन्हें शक था कि चाची फुलमनी होरो ने ही उन पर डायन बिसाही कर दी है. इसके बाद दोनों ने पिताजी की जान बचाने के लिए चाची की हत्या की योजना बनायी. योजनानुसार नशापान कर दोनों रात में चाची के घर पहुंचे. उसे बुलाकर घर से करीब एक किलोमीटर दूर चालगी पुटकल टोली ले गये. वहां टांगी व दाउली से मार कर उसकी हत्या कर दी.

इधर, घटना की सूचना मृतका के परिजनों को रात में ही मिली, लेकिन दोनों के भय से उन्होंने पुलिस को खबर नहीं दी. रविवार की सुबह परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना देकर हेमंत होरो व बुधुआ होरो के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा.

कुएं में मिला शव फतेहपुर मुंडाटोली की महिला का

दो जुलाई को गराई भागलपुर दाड़ी तेतरटोली सिमाना स्थित कुएं में मिले शव की पहचान हो गयी है. उसकी पहचान फतेहपुर मुंडा टोली निवासी दुर्गी देवी (25 वर्ष, पिता जतरू साहू) के रूप में की गयी. परिजनों ने रिम्स शवगृह से शव लेकर हरमू मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार कर दिया. जानकारी के अनुसार दुर्गी देवी एक माह पूर्व ईंट भट्ठा से लौटी थी. इसके बाद वह गांव के ही कोरेंटिन सेंटर में 14 दिन रही.

शव मिलने के एक सप्ताह पूर्व से वह घर से गायब थी. परिजनों ने समझा कि शायद किसी मेहमान के घर चली गयी होगी, इसलिए खोजबीन नहीं की. जब वह घर नहीं लौटी, तब परिजन पुलिस के पास गये. वहां कुएं में मिले शव के कपड़े के आधार पर उसकी पहचान की. पुलिस का कहना है कि हत्यारे को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें