जयपुर : राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से उत्पन्न महामारी के मद्देनजर एक बड़ा एलान किया है. गहलोत सरकार ने कहा है कि उसने इस वर्ष प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और तकनीकी शिक्षण संस्थानों में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं नहीं कराने का निर्णय लिया है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना महामारी के परिदृश्य को देखते हुए इस वर्ष उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं नहीं करायी जायेंगी. कहा कि सभी विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जायेगा.
श्री गहलोत ने बताया कि प्रोन्नत होने वाले विद्यार्थियों के अंकों के निर्धारण के संबंध में केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा आगामी कुछ दिनों में जारी होने वाले दिशा-निर्देशों का अध्ययन कर समुचित निर्णय लिया जायेगा.
राज्य सरकार ने कोरोना महामारी के संक्रमण की स्थिति के मद्देनजर इस वर्ष प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और तकनीकी शिक्षण संस्थानों में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं नहीं कराने का निर्णय लिया है।
निवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया।— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 4, 2020
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निवास पर हुई उच्चस्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी, तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग, मुख्य सचिव राजीव स्वरूप, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त निरंजन आर्य, उच्च शिक्षा सचिव श्रीमती शुचि शर्मा, सूचना एवं जनसंपर्क आयुक्त महेंद्र सोनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 453 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, इस बीमारी से संक्रमित लोगों की संख्या 19,756 पहुंच गयी है. राज्य में 224 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 19,756 हो गयी, जिनमें से 3640 रोगी कोविड19 अस्पतालों में भर्ती हैं.
एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को जोधपुर में चार, कोटा और उदयपुर में एक-एक संक्रमित की मौत हुई. इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 453 हो गयी है. केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 163 हो गयी है, जबकि जोधपुर में 57, भरतपुर में 39, कोटा में 24,अजमेर में 19, बीकानेर में 16, नागौर में 12 और धौलपुर में 10 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
Also Read: VIDEO : कोरोना संकट के बीच राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में लगातार जारी है टिड्डियों का आक्रमण
Posted By : Mithilesh Jha