मुजफ्फरपुर : विधानसभा चुनाव के लिए जिला पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है. नगर डीएसपी रामनरेश पासवान के कार्यालय में एसडीओ पूर्वी डाॅ कुंदन कुमार ने शहरी थानेदारों के साथ शनिवार को बैठक की. उन्होंने थानेदारों को बूथों का भौतिक सत्यापन कर कमियों की सूची तैयार कर रिपोर्ट भेजने को कहा. चुनाव में बेला स्थित महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में वज्रगृह व वाहन कोषांग बनाये जाने को लेकर एसडीओ ने बेला व मिठनपुरा थानेदार को कॉलेज का सत्यापन करने को कहा. वहां जाने के रास्ते में कोई कठिनाई तो नहीं, भवन की स्थिति कैसी है, पानी, बाथरूम व लाइटिंग की स्थिति के बारे में भी जानकारी मांगी.
इसके अलावा सभी थानेदारों से क्षेत्र के फरार वारंटी व अपराधियों की सूची मांगी. चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं हो, इसे लेकर फरार अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर गिरफ्तार करने को कहा गया. सभी थानेदार अभी से ही अपने-अपने क्षेत्र में संवेदनशील स्थलों को चिह्नित कर सूची तैयार कर लें. बैठक में नगर थानेदार ओमप्रकाश, मिठनपुरा थानेदार भागीरथ प्रसाद, काजीमोहम्मदपुर थानेदार मो. सुजाउद्दीन और सदर थानेदार संजीव सिंह निराला आदि मौजूद थे.