कोरोना से टीएमएच में मौत का मामला
जमशेदपुर : सोनारी निवासी बुजुर्ग अक्तूबर 2018 में पलंग पर बैठने दौरान गिर कर घायल हो गये थे. इसके कारण कमर का निचला भाग पक्षाघात का शिकार हो गया था. साथ ही अन्य कई बीमारियों ने उन्हें घेर लिया था और कई बार निमोनिया से भी ग्रस्त हो चुके थे. उन्हें सांस लेने में कठिनाई की वजह से पूर्व में कई बार टीएमएच में भर्ती कराया गया था.
साथ ही लंबे समय से बेड पर रहने के कारण उन्हें बेडशोर भी हो गया था. सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उन्हें 30 जून को टीएमएच के सीसीयू में भर्ती कराया गया था, जहां उनका सैंपल लिया गया था. बुधवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें टीएमएच के कोविड वार्ड के सीसीयू में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार की दोपहर उनकी मौत हो गयी.
मृत बुजुर्ग टाटा स्टील में कार्यरत थे. वे गांधीवादी-समाजवादी थे और मजदूरों के हक के लिए हमेशा प्रयासरत रहते थे. 2010 में व टाटा स्टील से रिटायर हुए. समाजवादी ट्रेड यूनियन हिंद मजदूर सभा से भी वह जुड़े हुए थे और महामंत्री थे. इसके साथ ही कई और संगठनों से जुड़े थे. बेटा ने बताया कि बुुजुर्ग ने देहदान की भी घोषणा की थी, हालांकि कोरोना पॉजिटिव होने के कारण उनकी यह इच्छा पूरी नहीं हो सकेगी.
सोनारी स्थित घर में लगा ताला : बुुुजुर्ग के पॉजिटिव पाये जाने के कारण उनकी पत्नी, बेटा-बहू और पोता को कोरेंटिन किया गया था, जिसके कारण दिन में उनके घर में ताला लगा था. शाम में चारों की रिपोर्ट निगेटिव आ गयी है. हालांकि सोनारी क्षेत्र में ही एक अपार्टमेंट में रहने वाली उनकी बेटी की रिपोर्ट शुक्रवार की रात पॉजिटिव आयी है और उनका इलाज टीएमएच में चल रहा है. बेटी एक स्कूल की टीचर है. बुजुर्ग के बेटा-बहू रेलवे में कार्यरत हैं, जबकि एक बेटा अमेरिका में है. उनके भाई बिहार स्थित गांव से जमशेदपुर के लिए चल चुके हैं.
जिला प्रशासन द्वारा रविवार को सुवर्णरेखा बर्निंग घाट में उनका अंतिम संस्कार कराया जायेगा. अंतिम संस्कार में परिवार वाले रहेंगे मौजूद : बुजुर्ग के बेटे ने ‘प्रभात खबर’ से बातचीत में कहा कि पिता ट्रेड यूनियन से जुड़े थे और हिंद मजदूर महासभा के महामंत्री थे. 2010 से टाटा स्टील से रिटायर हुए थे. टीएमएच में इलाज के दौरान एक जुलाई को रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. उनके परिवार के सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ गयी है और गांव से चाचा भी आ रहे हैं. प्रशासन द्वारा जानकारी दी गयी है कि अंतिम संस्कार में 15 से 20 लोग दूरी बना कर रह सकते हैं और परिवार वालों की मौजूदगी में सुवर्णरेखा बर्निंग घाट में अंतिम संस्कार किया जायेगा.
दो घंटे सैनिटाइज होने के बाद श्मशान घाट पर जलेगी दूसरी लाश : जिला प्रशासन द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी गयी है. जिला प्रशासन द्वारा बर्निंग घाट प्रबंधन को जानकारी दी गयी है कि पॉजिटिव के अंतिम संस्कार के बाद फर्नेस समेत पूरे श्मशान घाट को सैनिटाइज किया जायेगा. लगभग दो घंटे सैनिटाइजेशन के बाद ही दूसरी लाश जलाने की अनुमति देने को कहा गया है.
मल्टीपल ऑर्गन होने से संबंधित बीमारी के कारण भर्ती हुए थे : उपायुक्त ने बताया कि सोनारी के बुुजुर्ग मल्टीपल ऑर्गन फेलियर से संबंधित बीमारी से ग्रसित होने पर 30 जून को भर्ती हुए थे. उनकी एक जुलाई को रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी और शनिवार को दिन के 12 बजे उनका निधन हो गया. उपायुक्त ने जिले में कोरोना से पहली मौत होने की पुष्टि करते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.