उलीडीह : माता-पिता नहीं थे घर पर, दोस्तों के साथ गया था रामनगर घाट
जमशेदपुर : उलीडीह के श्यामनगर के रहने वाला समीर नायक (12) की शनिवार को नदी में डूबने से मौत हो गयी. वह अपने दोस्तों के साथ रामनगर नदी घाट नहाने गया था. मृतक के माता-पिता ठेकेदारी में काम करते हैं. माता-पिता के नौकरी पर जाने के बाद समीर अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने के लिए गया, जहां पैर फिसलने से वह डूब गया.
समीर के नदी में डूबने पर उसके दोस्तों ने चिल्लाना शुरू कर दिया, जिसके बाद आसपास में नहा रहीं महिला और अन्य लोग पहुंचे और समीर को नदी से निकाला. इसके बाद उसे एमजीएम अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना के बाद समीर के माता-पिता को फोन कर जानकारी दी गयी. फिर वे लोग एमजीएम पहुंचे. बेटे की मौत की खबर मिलते ही उसकी मां बेहोश हो गयी. वहीं, पिता का रो-रोकर बुरा हाल था. सूचना मिलने पर उलीडीह पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजने लगी, लेकिन परिवार के लोगों ने बताया कि उनका बेटा अभी बच्चा है. इसलिए पोस्टमार्टम नहीं होने पर ठीक होगा. इसके बाद लिखित आवेदन देने पर शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया. इस मौके पर भाजपा नेता विकास सिंह आदि मौजूद थे.
पांचवीं का छात्र था समीर : समीर के पिता का नाम टुकू नायक और मां का नाम शालिनी नायक है. टुकू नायक ने बताया कि वे लोग शंकोसाई रोड नंबर एक श्यामनगर के रहने वाले हैं. समीर उनका इकलौता संतान था और वह जेपी स्कूल में पांचवीं में पढ़ता था. आसपास के लोगों ने बताया कि समीर चार-पांच दिनों से हर दिन नदी में नहाने के लिए आता था.