कार्रवाई : गांडेय और अहिल्यापुर में साइबर पुलिस का छापा
-
मिलीं कई महत्वपूर्ण जानकारियां 20 से भी ज्यादा मोबाइल और लगभग 40 फर्जी सीम बरामद
गिरिडीह : साइबर थाना पुलिस ने साइबर अपराध के मामले में 10 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने इनके पास से 20 से भी ज्यादा मोबाइल व लगभग 40 फर्जी सीम बरामद किया है. शुक्रवार को बेंगाबाद थाना से तीन साइबर अपराधियों को पुलिस ने हिरासत में लिया था. इनसे पूछताछ में कई खुलासे हुए. अपराधियों की निशानदेही पर साइबर थाना पुलिस ने गांडेय व अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के छापामारी की सात और लोगों को हिरासत में लिया.
हिरासत में लिये गये लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. इनके पास से बरामद मोबाइल से पुलिस को चौंकाने वाली जानकारियां मिली हैं. जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से साइबर अपराध के खिलाफ डीएसपी संदीप समदर्शी के नेतृत्व में पुलिस लगातार छापामारी अभियान चला रही है. इस दौरान पुलिस ने कई साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा है. यह अभियान जारी है. पूछताछ के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. बता दें कि साइबर अपराधी फोन से बैंक खाता व एटीएम की जानकारी लेकर राशि उड़ा लेते हैं.
अभी जारी है अभियान : डीएसपी
डीएसपी संदीप समदर्शी ने बताया कि साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस ने पिछले 24 घंटे के अंदर दस संदिग्ध साइबर अपराधियों को पकड़ा है. पकड़े गये अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. कई चौंकाने वाली जानकारियां मिली है. उन्होंने कहा कि पूछताछ के बाद भी और भी कुछ स्थानों पर छापामारी की जा सकती है. जांच पूरी होने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार लोगों को जेल भेजा जायेगा.