18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयलांचल को करोड़ों का नुकसान

कॉमर्शियल कोल माइनिंग नीलामी के विरोध में संयुक्त श्रमिक संगठनों का तीन दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल तीसरे दिन भी सीसीएल हजारीबाग कोयलांचल क्षेत्र में जारी रही. चरही महाप्रबंधक के अंतर्गत तापिन साउथ परियोजना, तापिन नॉर्थ परियोजना, परेज परियोजना, झारखंड परियोजना, केदला अंडर ग्राउंड परियोजना, केदला ओपेन कास्ट परियोजना में इसका असर देखा गया. सभी परियोजनाओं में सन्नाटा पसरा रहा.

आंदोलन : श्रमिक संगठनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल तीसरे दिन भी जारी

  • तापिन साउथ समेत नॉर्थ परेज, झारखंड, केदला अंडरग्राउंड व केदला ओपेन कास्ट में हड़ताल असरदार

  • तीसरे दिन भी 3024 मजदूर काम पर नहीं आये

  • दिन भर बंद रहे परियोजना के मुख्यद्वार, हुआ प्रदर्शन

चरही : कॉमर्शियल कोल माइनिंग नीलामी के विरोध में संयुक्त श्रमिक संगठनों का तीन दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल तीसरे दिन भी सीसीएल हजारीबाग कोयलांचल क्षेत्र में जारी रही. चरही महाप्रबंधक के अंतर्गत तापिन साउथ परियोजना, तापिन नॉर्थ परियोजना, परेज परियोजना, झारखंड परियोजना, केदला अंडर ग्राउंड परियोजना, केदला ओपेन कास्ट परियोजना में इसका असर देखा गया. सभी परियोजनाओं में सन्नाटा पसरा रहा.

हड़ताल से सीसीएल क्षेत्र के सभी परियोजनाओं को लगभग 4.30 करोड़ का नुकसान हुआ. हड़ताल के तीसरे दिन भी 3024 मजदूर काम पर नहीं आये. केदला वासरी से चैनपुर रेलवे साइडिंग, तापिन परियोजनाओं से माइल साइडिंग, एमपीएल धनबाद ट्रांसपोटिंग पूर्ण रूप से ठप रहा.

सीसीएल के सभी परियोजनाओं में इंटक, सीटू, भारतीय मजदूर संघ, एटक, हिंद मजदूर संघ, झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन सहित अन्य श्रमिक संगठन के नेता झंडा, बैनर के साथ सभी परियोजनाओं के मुख्यद्वार को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया.

मौके पर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष लखराज सिंह, चरही शाखा सचिव शंकर सिंह उर्फ भोला, तापीन साउथ शाखा सचिव त्रिवेणी महतो, तापिन नार्थ शाखा के सचिव देवनारायण कुमार यादव, परेज शाखा सचिव सुशील सिंह, केदला अंडर ग्राउंड के देवकुमार प्रसाद, कौलेश्वर करमाली, संजय मिश्रा, अलख सिंह, रामाकांत पाठक, श्रीकांत पांडेय व संजीत कुमार गौतम मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें