18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू प्रसाद के वार्ड में अचानक पहुंचे रांची के ग्रामीण एसपी

Lalu Prasad Yadav, Ranchi, RIMS, Jharkhand, RJD : रांची : झारखंड की राजधानी रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) के पेइंग वार्ड में भर्ती चारा घोटाला के सजायाफ्ता एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं रेल मंत्री रहे लालू प्रसाद यादव के वार्ड का शनिवार (4 जुलाई, 2020) को ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान लालू प्रसाद की सुरक्षा में तैनात जवानों को अलर्ट रहते हुए ड्यूटी करने का निर्देश दिया.

रांची : झारखंड की राजधानी रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) के पेइंग वार्ड में भर्ती चारा घोटाला के सजायाफ्ता एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं रेल मंत्री रहे लालू प्रसाद यादव के वार्ड का शनिवार (4 जुलाई, 2020) को ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान लालू प्रसाद की सुरक्षा में तैनात जवानों को अलर्ट रहते हुए ड्यूटी करने का निर्देश दिया.

ग्रामीण एसपी ने बताया कि निरीक्षण का मूल उद्देश्य कोरोना संक्रमण से बचाव की दिशा में वहां तैनात पुलिस पदाधिकारी और कर्मी को जागरूक करना था. निरीक्षण के दौरान देखा गया कि जवान फेस मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करते हैं या नहीं. वे सामाजिक दूरी का पालन करते हैं या नहीं.

निरीक्षण के दौरान पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षा से संबंधित निर्देश भी दिये गये हैं. जवानों को सैनिटाइजर भी दिये गये. इसके अलावा सुरक्षा में बेहतर कार्य करनेवाले जवानों को रिवॉर्ड भी दिया गया है.

Also Read: JAC 10th, 12th Result 2020 से पहले आया JAC Class 11th result 2020, पास हुए 95.53 फीसदी बच्चे

ग्रामीण एसपी ने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद से मिलने बाहर से लोग आते हैं. इसलिए कोरोना संक्रमण से बचाव के दृष्टिकोण से सुरक्षा में तैनात जवानों को इस बात का निर्देश दिया गया है कि जेल प्रशासन से अनुमति प्राप्त लोगों को ही लालू प्रसाद से मिलने दिया जाये.

इसके साथ ही राजद सुप्रीमो से मुलाकात के दौरान भी सामाजिक दूरी का पालन किया जाये. संभव हो, तो मुलाकात करने वाले और लालू प्रसाद के बीच सामाजिक दूरी निर्धारित करने के लिए बीच में एक रस्सी डाल दी जाये. इसके साथ ही सुरक्षा से संबंधित अन्य निर्देश भी दिये गये हैं.

Also Read: Sawan Somwar 2020 Start Date : 5 सोमवार का होगा सावन, सर्वार्थसिद्धि योग समेत बन रहे कई और अद्भुत संयोग

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें