17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांस के सहारे उपभोक्ता कर रहे हैं बिजली का उपयोग

प्रखंड मुख्यालय के हैदरनगर–मोहम्मदगंज मुख्य पथ के आसपास के बिजली उपभोक्ता व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरनगर बांस व टेलीफोन के पोल के सहारे बिजली का उपयोग कर रहे हैं. इसके बावजूद वह नियमित रूप से विद्युत विपत्र के अनुसार भुगतान भी करते हैं. विद्युत उपभोक्ता अकील अहमद, पंकज कुमार, राशिद हुसैन, नेजाम खान ने बताया कि उन्होंने पोल व तार लगाने के लिए कई बार विभागीय अभियंता व जनप्रतिनिधियों को आवेदन दिया, मगर उनकी किसी ने नहीं सुनी.

विडंबना : हैदरनगर प्रखंड मुख्यालय के आसपास का हाल

हैदरनगर : प्रखंड मुख्यालय के हैदरनगर–मोहम्मदगंज मुख्य पथ के आसपास के बिजली उपभोक्ता व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरनगर बांस व टेलीफोन के पोल के सहारे बिजली का उपयोग कर रहे हैं. इसके बावजूद वह नियमित रूप से विद्युत विपत्र के अनुसार भुगतान भी करते हैं. विद्युत उपभोक्ता अकील अहमद, पंकज कुमार, राशिद हुसैन, नेजाम खान ने बताया कि उन्होंने पोल व तार लगाने के लिए कई बार विभागीय अभियंता व जनप्रतिनिधियों को आवेदन दिया, मगर उनकी किसी ने नहीं सुनी.

उन्होंने बताया कि बिजली ठेकेदार से बात करने पर वह मोटी रकम का डिमांड करते हैं. उपभोक्ताओं ने बताया कि बरसात के दिनों में करंट लगने का खतरा बना रहता है. आये दिन पशु बांस के पोल को तोड़ दिया करते हैं, जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कभी भी करंट लगने व जान माल की क्षति होने का भय रहता है. हैदरनगर पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी व कर्मचारियों के अनुसार जुगाड़ पर अस्पताल तक बिजली पहुंची है, जिस कारण आये दिन तार टूटने व फॉल्ट लगने की वजह से बिजली की आपूर्ति बाधित रहती है.

उपभोक्ताओं ने कहा कि प्रखंड मुख्यालय व मुख्य पथ होने के बावजूद तार पोल लगा कर उपभोक्ताओं को विभाग बिजली की आपूर्ति नहीं कर सका, जबकि करीब 20–25 उपभोक्ता बांस के सहारे बिजली का उपयोग करने को बाध्य है. उन्होंने स्थानीय विधायक कमलेश कुमार सिंह से समस्या का समाधान कराने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें