अमेरिका के जॉर्जिया राज्य में एक कुत्ता कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, ऐसा माना जा रहा है कि इस संक्रामक रोग की चपेट में आया यह अमेरिका में दूसरा कुत्ता है. जॉर्जिया के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को जारी एक समाचार विज्ञप्ति में कहा कि छह साल का मिश्रित नस्ल का कुत्ता कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया.
इससे पहले उसके मालिक संक्रमित पाए गए थे और फिर कुत्ते को तंत्रिका संबंधी बीमारी होने का पता चला. बाद में वह संक्रमित पाया गया. कुत्ते की बीमारी बढ़ने के बाद उसे मौत दे दी गई. अधिकारियों ने बताया कि कुत्ते की तंत्रिका संबंधी बीमारी का कोविड-19 से कुछ लेना देना नहीं है. अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र की ओर से जारी दिशा निर्देशों के अनुसार अभी तक उपलब्ध सीमित जानकारी के आधार पर पालतू जानवरों से लोगों तक कोरोना वायरस फैलने का खतरा बहुत कम है.
बता दें कि यह पहला मौका नहीं जब जानवर अमेरिका में कोरोना संक्रमित पाया गया है, इससे पहले भी न्यूयॉर्क के चिड़ियाघर में एक बाघिन कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थी. जबकि न्यूयॉर्क में दो पालतू बिल्लियां भी कोरोना की चपेट में आ गयी थी तो ऐसे में सवाल यटे उठता है कि क्या जानवारों की वजह से भी कोरोना संक्रमण का खतरा रहता है
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस बारे में कहा था कि दुनिया भर में इंसानों के संपर्क में आने की वजह से बहुत से पालतू जानवर कोरोना वायरस के टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सलाह दी थी कि जो भी व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित हैं या इसके खतरे से जूझ रहे हैं, उन्हें अपने पालतू जानवरों से दूर रहना चाहिए. जो लोग पालतू जानवरों से दूर नहीं रह सकते, उन्हें भी साफ-सफाई के उच्च मानकों का पालन करना चाहिए.
संक्रमण के खतरे को देखते हुए डब्ल्यूएचओ ने यह भी सलाह दी थी कि जब संक्रमण का खतरा दुनिया से टला नहीं है तब तक लोगों को पालतू जानवर को किस करने, उन्हें गोद में लेने या उनके साथ खाने से बचा जाना चाहिए. लेकिन इस बात का कोई मामला आया नहीं है जिससे ये साबित हो सके कि पालतू जानवरों की वजह से कोरोना हो सकता है. रोग नियंत्रण केंद्र (सीडीसी) ने कहा था कि पालतू जानवर या दूसरे जानवर COVID-19 को फैला सकते हैं, वहीं ब्रिटिश वेटनरी एसोसिएशन ने भी इस बात पर जोर दिया था कि पालतू जानवरों के मालिकों को जानवरों से उनमें संक्रमण होने के खतरे को लेकर चिंतित नहीं होना चाहिए. कुछ हेल्थ एक्सपर्ट का इस बारे में कहना है कि ये घातक वायरस सिर्फ एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है.
Posted by : Sameer Oraon
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.