उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना संक्रमण अब केवल प्रवासियों में न होकर अधिकारियों, स्थानिय लोगों व कार्यालय कर्मियों में भी पाया जा रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. मंत्री राजेंद्र प्रताप में कोरोना के लक्ष्णों को देखे जाने के बाद उनका कोविड-19 जांच किया गया.जिसके बाद उनके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि हुई है.
Also Read: तीन तलाक मामले में गिरफ्तार होते ही आरोपित पति ने कहा- ” मैं पत्नी के साथ रहना चाहता हूं ”
मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह योगी आदित्यनाथ सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री है. साथ ही कोरोना से लड़ने सीएम योगी ने जिस टीम- 11 को अभी तैयार किया है, राजेंद्र प्रताप सिंह उस टीम के भी सदस्य हैं. उनके जांच नमूने की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. जानकारी के मुताबिक उनकी पत्नी को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
UP Rural Development Minister Rajendra Pratap Singh (Moti Singh), his wife admitted to Sanjay Gandhi Post Graduate Institute of Medical Sciences in Lucknow after they test positive for COVID-19
— Press Trust of India (@PTI_News) July 4, 2020
वहीं इस खबर के सामने आते ही हड़कंप मच गया. राजेंद्र प्रताप सिंह पत्नी सहित फिलहाल लखनऊ के अस्पताल में भर्ती किए गए हैं. प्रशासन के लिए उन लोगों को चिन्हित करना एक चुनौती है, जो उनसे संपर्क में आए हैं.बता दें कि सूबे में शुक्रवार बीते 24 घंटों में हजार से अधिक मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya