12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Wather Forcast : मुंबई में भारी बारिश, निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा

मुंबई के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. मुंबई के निचले इलाके में बाढ़ का भी खतरा है. सुबह तक कई इलाकों में ज्यादा बारिश हो गयी है. मुंबई के निचले इलाकों में पानी भरना शुरू हो गया है. भारी बारिश की वजह से कई जगहों में दुकान बंद है.

मुंबई : मुंबई के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. मुंबई के निचले इलाके में बाढ़ का भी खतरा है. सुबह तक कई इलाकों में ज्यादा बारिश हो गयी है. मुंबई के निचले इलाकों में पानी भरना शुरू हो गया है. भारी बारिश की वजह से कई जगहों में दुकान बंद है.

भारी बारिश की वजह से बिजली की समस्या खड़ी हो गयी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने महाराष्ट्र के तटीय जिलों और मुंबई में लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी भारी बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने मुंबई, रायगढ़ और रत्नागिरि के लिए शुक्रवार को रेड अलर्ट जारी किया था और पालघर, मुंबई, ठाणे और रायगढ़ जिलों में कई स्थानों पर शनिवार को भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया था.

भारत मौसम विज्ञान विभाग, मुंबई के उपमहानिदेशक के एस होसालिकर ने शनिवार को ट्वीट किया कि पिछले 24 घंटे में मुंबई में भारी बारिश हुई. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मुंबई और पश्चिम तट में आज भारी बारिश जारी रहेगी.” होसालिकर ने बताया कि शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे के बाद शहर और इसके आस-पास के इलाकों में 25 मिमी से 30 मिमी बारिश दर्ज हुई.

मौसम विभाग के डेटा के अनुसार मुंबई के कोलाबा मौसम ब्यूरो ने पिछले 24 घंटे में 169 मिमी बारिश दर्ज की, जबकि इसी अवधि में सांताक्रूज मौसम स्टेशन ने 157 मिमी बारिश दर्ज की. इस बीच, रत्नागिरी ब्यूरो ने शुक्रवार से 69.3 मिमी और हरनाई मौसम स्टेशन ने 165.2 मिमी बारिश दर्ज की. रायगढ़ जिले में अलीबाग ब्यूरो ने समान अवधि में 18 मिलीमीटर बारिश दर्ज की.

Posted By – pankaj Kumar pathak

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें