चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले में शुक्रवार को चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसमें खनन विभाग के एक पदाधिकारी समेत तीन लोग शामिल हैं. वहीं एक पत्रकार भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन द्वारा जिला खनन कार्यालय को तीन दिनों के लिए सील कर दिया गया है. इसके साथ ही कार्यालय के कैंपस में किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है.
पश्चिमी सिंहभूम जिले में पॉजिटिव केस मिलने के बाद चाईबासा स्थित न्यू कॉलोनी नीमडीह एवं स्टेशन कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन प्रशासन द्वारा बनाया गया है. जिला प्रशासन द्वारा खनन कार्यालय में उनके संपर्क में आये सभी लोगों को एहतियातन होम कोरेंटिन में रहने का निर्देश जारी किया गया है. जिला खनन कार्यालय के एक लिपिक व उनके बेटा-बेटी के अलावा कार्यालय के दर्जनभर कर्मियों का स्वाब का सैंपल ट्रूनेट जांच के लिए लिया गया है. इसके अलावा एक माइनिंग कंपनी के तीन कर्मचारियों की भी जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाये जाने के बाद प्रशासन द्वारा मरीज को आइसोलेट कर दिया गया है. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 61 हो गयी है.
61 संक्रमितों में से अब तक 57 लोग कोविड से जंग जीतकर अपने घर लौट चुके हैं. इस संबंध में जिला नोडल पदाधिकारी एजाज अनवर ने बताया कि एहतियातन तीन दिनों के लिए खनन कार्यालय को सील कर दिया गया है. अब कार्यालय को सैनिटाइज करने के बाद खोला जायेगा. फिलहाल पदाधिकारी के कॉन्टैक्ट में आने वाले सभी लोगों को कोरेंटिन में रहने की सलाह दी गयी है. इसके साथ ही पॉजिटिव के हाई रिस्क कॉन्टैक्ट में आने वाले व्यक्तियों की जांच करायी जा रही है.
कोल्हान अंचल के भूतत्व एवं खान विभाग के उप निदेशक संतोष सिंह 30 जून को सेवानिवृत्त हुए. इससे एक दिन पूर्व चाईबासा मजिस्ट्रेट कॉलोनी स्थित सरकारी आवास पर संतोष सिंह के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया था. इस समारोह में सेवानिवृत्त पदाधिकारी संतोष सिंह समेत डीसी अरवा राजमकमल, डीडीसी आदित्य रंजन आदि आला अधिकारियों से लेकर कर्मी तक शामिल हुए थे. इस समारोह में कोल्हान के तीनों जिले के जिला खनन पदाधिकारी के अलावा हजारीबाग, सरायकेला, चाईबासा व जमशेदपुर के भी 100 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे.
Posted By : Guru Swarup Mishra