16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर में कोरोना ब्लास्ट : 20 रैफ जवान समेत 45 पॉजिटिव मिले

पूर्वी सिंहभूम जिले में गुरुवार को 45 पॉजिटिव केस मिले हैं. इससे पूर्व 30 मई को 43 पॉजिटिव केस मिले थे, जो जिले का एक दिन में सर्वाधिक केस मिलने का रिकार्ड था. जिले में कुल पॉजिटिव की संख्या 449 हो गयी है.

रांची : पूर्वी सिंहभूम जिले में गुरुवार को 45 पॉजिटिव केस मिले हैं. इससे पूर्व 30 मई को 43 पॉजिटिव केस मिले थे, जो जिले का एक दिन में सर्वाधिक केस मिलने का रिकार्ड था. जिले में कुल पॉजिटिव की संख्या 449 हो गयी है. वहीं पूरे झारखंड में गुरुवार को 99 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक 2622 पॉजिटिव मिल चुके हैं. वहीं, गुरुवार को 57 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. झारखंड में अब तक 15 की मौत हो चुकी है और कुल 1988 मरीज स्वस्थ हो गये हैं. इस समय एक्टिव केस 620 हैं.

पूर्वी सिंहभूम में पॉजिटिव पाये गये लोगों में 20 रैफ (सीआरपीएफ) के जवान हैं जो बक्सर, जम्मू कश्मीर, गोरखपुर, देहरादून, धर्मपुर, रायबरेली, कानपुर, बेंगलुरु, हैदराबाद, पटना, वर्द्धमान, रांची, हैदराबाद, रांची, गंजाम से लौटे थे. वहीं चाकुलिया के 13 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं, जो गुजरात, थाणे, नई दिल्ली, आंध्र प्रदेश से लौटे हैं. चाकुलिया के टुकदा के सात लोग पॉजिटिव पाये गये हैं जो थाणे से लौटे थे.

-कहां से गुरुवार को कितने संक्रमित मिलेपूर्वी सिंहभूम से 45, कोडरमा,पलामू से आठ-आठ, चतरा,गिरिडीह से सात-सात, रांची,धनबाद,हजारीबाग,लातेहार से तीन-तीन, साहिबगंज,खूंटी,देवघर से दो-दो, गढ़वा,गोड्डा,सरायकेला, लोहरदगा,दुमका, रामगढ़ से एक-एक संक्रमित मिले हैं.

रांची में मिले तीन संक्रमितरांची में तीन संक्रमित मिले हैं, जिसमें एक कोकर का, दूसरा अरगोड़ा और तीसरा बेड़ो का है. बेड़ो में लगभग दो माह बाद कोई संक्रमित मिला है.57 मरीज स्वस्थ भी हुएगुरुवार को 57 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किये गये हैं. इनमें जमशेदपुर से चार, रांची से एक, देवघर से एक, हजारीबाग से 33, कोडरमा से नौ, पलामू से दो और प सिंहभूम से सात मरीज स्वस्थ हो गये हैं.

1.50 लाख सैंपल लिये जा चुके हैंझारखंड में गुरुवार को 2499 सैंपल लिये और 3046 सैंपल की जांच हुई है. अबतक एक लाख 50 हजार 110 लोगों के सैंपल लिये गये हैं. जिसमें, एक लाख 48 हजार 738 सैंपल की जांच हो चुकी है. बैकलॉग में 1372 सैंपल है.रिकवरी रेट 76.90 प्रतिशतझारखंड में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 76.90 प्रतिशत हो गया है. वहीं, मरीजों का ग्रोथ रेट 1.91 प्रतिशत है. मरीजों के डबल होने की दर 36.72 दिन है जबकि मृत्यु दर 0.58 प्रतिशत है.

कहां कितने एक्टिव केस : बोकारो 11चतरा 13देवघर 10धनबाद 65दुमका 05पू सिंहभूम 213गढ़वा 11गिरिडीह 17गोड्डा 03गुमला 36हजारीबाग 29जामताड़ा 00खूंटी 04कोडरमा 34लातेहार 04लोहरदगा 14पाकुड़ 03पलामू 08रामगढ़ 07रांची 56साहिबगंज 12सरायकेला 46सिमडेगा 08प सिंहभूम 10

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें