धनबाद : शहरी क्षेत्र में जन्म-मृत्यु प्रमाण के अलावा अब शादी का निबंधन भी नगर निगम करेगा. पहले यह व्यवस्था अवर निबंधन के माध्यम से संपादित होती था. अब शहरी क्षेत्र में नगर निगम व ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत स्तर पर संपादित होगा. निगम में धनबाद मुख्यालय के अलावा सभी अंचल झरिया, कतरास, छाताटांड़ सिंदरी में यह व्यवस्था शुरू की जा रही है. निगम के कार्यपालक पदाधिकारी ही शादी का प्रमाण पत्र निर्गत करेंगे. शुक्रवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की गयी. निबंधन के लिए आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
झारसेवा.झारखंड.जीओभी.इन के माध्यम से आवेदन करना है. इसके अलावा प्रज्ञा केंद्र, जन सुविधा केंद्र के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के बाद जोड़ी को फोन पर कार्यालय में उपस्थिति होने की तिथि बतायी जायेगी. उस तिथि को पति-पत्नी व तीन गवाहों के साथ आवेदक को उपस्थित होना अनिवार्य होगा.
शादी के निबंधन के लिए 50 रुपया शुल्क लगेगा. विलंब शुल्क प्रतिदिन पांच रुपये की दर से व अधिकतम 100 रुपया शुल्क लगेगा. सामान्य जाति के जोड़ी के लिए यह शुल्क निर्धारित किहै. जबकि बीपीएल वर्ग के जोड़ी के लिए कोई शुल्क नहीं है.
शादी का आमंत्रण कार्ड
पति-पत्नी का फोटो, आयु प्रमाण पत्र, स्थानीय प्रमाण पत्र, वैध पहचान पत्र
बीपीएल होने पर बीपीएल का कार्ड
तीनों गवाह का फोटो, स्थानीय प्रमाण पत्र
जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ शादी का निबंधन भी अब नगर निगम करेगा. इसकी प्रक्रिया शुरू की जा रही है. सभी अंचल पदाधिकारियों को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया गया है. ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन लिये जायेंगे.
चंद्रमोहन कश्यप, प्रशासक नगर निगम
Post By : Pritish Sahay