13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shravani Mela 2020 : सावन से पहले देवघर में कड़ी चौकसी, बाबा मंदिर तक नहीं पहुंच पायेंगे भक्त

Sawan 2020 : गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे (Dr Nishikant Dubey) द्वारा दायर जनहित याचिका में झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand highcourt) का फैसला आते ही देवघर जिला प्रशासन (Deoghar District Administration) रेस हो गया है. अब श्रावणी मेला (Shravani Mela) नहीं लगना है और न ही बाबा बैद्यनाथ मंदिर श्रद्धालुओं के लिए लॉकडाउन अवधि में खोला जायेगा. इसको लेकर डीसी नैंसी सहाय ने सावन से पहले ही सीमावर्ती इलाके और मंदिर आसपास के इलाके में कड़ी चौकसी बरतने का निर्देश दिया है. अब सावन माह में कहीं से भी भक्त बाबा बैद्यनाथ मंदिर तक नहीं पहुंच पायेंगे.

Sawan 2020 : देवघर : गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे (Dr Nishikant Dubey) द्वारा दायर जनहित याचिका में झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand highcourt) का फैसला आते ही देवघर जिला प्रशासन (Deoghar District Administration) रेस हो गया है. अब श्रावणी मेला (Shravani Mela) नहीं लगना है और न ही बाबा बैद्यनाथ मंदिर श्रद्धालुओं के लिए लॉकडाउन अवधि में खोला जायेगा. इसको लेकर डीसी नैंसी सहाय ने सावन से पहले ही सीमावर्ती इलाके और मंदिर आसपास के इलाके में कड़ी चौकसी बरतने का निर्देश दिया है. अब सावन माह में कहीं से भी भक्त बाबा बैद्यनाथ मंदिर तक नहीं पहुंच पायेंगे.

देवघर में बाहर से श्रद्धालुओं की भीड़ न आ जाये, इसको लेकर जिला व पुलिस प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मियों को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है. इसी क्रम में डीसी नैंसी सहाय, एसपी पीयूष पांडे, एसडीओ विशाल सागर ने प्रशासनिक पुलिस अफसरों के साथ विधि व्यवस्था और सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा उपायों का निरीक्षण किया.

Also Read: Shravani Mela 2020 : देवघर के श्रावणी मेला की सदियों पुरानी परंपरा टूटी, झारखंड हाइकोर्ट ने हेमंत सोरेन सरकार को दिया यह निर्देश

अधिकारियों ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के उद्देश्य से अंधरीगादर बोर्डर चेक पोस्ट, दर्दमारा बोर्डर, दुम्मा प्रवेश द्वार, चौपा मोड़, हिण्डोलावरण, भिरखीबाद मोड़ व कुशमाहा मोड़ के अलावे सीमावर्ती इलाकों में औचक निरीक्षण को पहुंचे और विधि-व्यवस्था का जायजा लिया.

डीसी ने सीमावर्ती इलाके और चेकपोस्ट पर तैनात दंडाधिकारियों व पुलिस बलों को निर्देश दिया कि बिना पास के बाहरी बड़े वाहनों को जिले के अंदर प्रवेश नहीं करने दें. झारखंड के अलावा दूसरे राज्यों से आनेवाले वाहनों को बाहर से बाहर ही उनके गंतव्य स्थान तक भेजा जाये. शिवगंगा के चारों ओर बेरिकेटिंग की जायेगी.

हर गतिविधि पर रखें पैनी नजर

डीसी- एसपी ने चेक पोस्ट पर सुरक्षा के हर पहलुओं की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रावणी मेला नहीं होने की स्थिति में वाहनों की चेकिंग बढ़ायें. डीसी ने दंडाधिकारियों व पुलिस के जवानों को निर्देश दिया कि सभी पूरी सतर्कता और सावधानी के साथ अपने प्रतिनियुक्त स्थलों पर कार्य करें. हर एक गतिविधि पर अपनी पैनी नजर बनाये रखें. ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखें और बिना बिना वजह सड़कों पर घूम रहे वाहनों पर सख्त कार्रवाई करें.

Also Read: कोरोना रिकवरी मामले में झारखंड 10वें स्थान पर, 77 प्रतिशत के करीब पहुंचा रिकवरी रेट
मंदिर बंद होने की जानकारी माइक से सभी को दें

डीसी ने कहा कि श्रावणी मेला इस बार नहीं लगेगा. इसकी जानकारी बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को सभी चेक पोस्टों पर माइकिंग के माध्यम से दें. उन्हें जागरूक करें कि कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) को देखते हुए बाबा मंदिर और मेला दोनों बंद है. जगह- जगह बैनर-पोस्टर लगाये जायें, ताकि लोगों को पता चल सके. लगातार प्रचार-प्रसार किया जाये, ताकि शहर में भीड़ इकट्ठा नहीं हो. लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन करवाया जाये.

दंडाधिकारियों व पुलिस अफसरों के कार्यों की सराहना

निरीक्षण के दौरान डीसी और एसपी ने चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों के कार्यों की सराहना की और कहा कि सभी सजग रहते हुए पूरी तत्परता के साथ कार्य करें. उन्होंने चेक पोस्ट पर तैनात दंडाधिकारियों व पुलिस के जवानों की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिये.

निरीक्षण के दौरान ये थे साथ

जिले में विधि व्यवस्था और सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा उपायों का निरीक्षण करने पहुंचे डीसी-एसी के साथ मौके पर एसडीपीओ देवघर विशाल सागर, एसडीपीओ विकास चन्द्र श्रीवास्तव, यातायात डीएसपी मधु कच्छप, पीइचइडी देवघर के कार्यपालक अभियंता आनंद सिंह, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमण्डल, देवघर राजेन्द्र प्रसाद, डीपीआरओ रवि कुमार, जिला खनन पदाधिकारी, देवघर, राजेश कुमार, नजारत उपसमाहर्ता देवघर, अजय बड़ाईक, बीडीओ व सीओ देवघर, देवीपुर और मोहनपुर एवं संबंधित अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें