बांका : लॉकडाउन में परदेस में फंसे एक पुत्र ने घर में रुपये नहीं भेजा तो पिता ने पुत्रवधू के साथ मारपीट कर घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया. इसको लेकर शंभुगंज के बंधुडीह गांव की पीड़ित महिला पिंकी देवी अपने ससुर ब्रह्मदेव यादव, जेठ सुबोध यादव के खिलाफ शिकायत करने थाना पहुंची.
पीड़िता ने बताया कि पति नबोध यादव पिछले कई वर्षों से हरियाणा में रहते हैं. इधर अकेली घर में रहकर दो बच्चों का भरण-पोषण करती हूं. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के बाद तीन माह से पति ने रुपये भेजना बंद कर दिया. इधर ससुर ब्रह्मदेव यादव सहित अन्य सदस्यों ने ताना देने के साथ प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. ससुराल वाले पति की मजबूरी सुनने को तैयार नहीं थे. पिछले एक सप्ताह से भोजन पर अंकुश तो लगा ही दिया, ऊपर से गाली-गलौज भी देने लगे.
इस क्रम में गुरुवार की सुबह राशन-पानी बंद कर प्रताड़ित करने लगे. जब इसका विरोध किया तो मारपीट कर घर से बाहर कर दिया. महिला ने ससुर, जेठ सहित अन्य सदस्यों के खिलाफ आवेदन दिया है. इस संबंध में ओडी पदाधिकारी सअनि उमेश प्रसाद सिन्हा ने बताया कि पारिवारिक विवाद है इसकी जांच की जायेगी.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya