भागलपुर पथ परिवहन निगम द्वारा भागलपुर से सिटी बस सेवा चलाने की योजना दो साल पहले बनायी गयी थी. बस किस रूट से चलेगी और कहां तक जायेगी, इसके लिए 20 बस और प्रस्तावित रूट की सूची मुख्यालय भेजी गयी थी. लेकिन दो साल बाद भी मुख्यालय की ओर से अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया. इस प्रस्ताव पर अमल हो गया होता और मुख्यालय इसकी स्वीकृति देती तो आज प्रस्तावित रूट पर सिटी बस सेवा शुरू हो जाती.
2018 में ही 52 बसों को स्मार्ट सिटी के तहत संचालित करने की सूची भी भेजी गयी थी मुख्यालय : वहीं पथ परिवहन निगम भागलपुर ने मुख्यालय के निर्देश पर 52 बसों और उसके रूट की सूची मुख्यालय भेजी गयी थी. इस सेवा को स्मार्ट सिटी के तहत संचालित की जा सकती है.