रांची : झारखंड में गुरुवार 2 जुलाई 2020 को 60 नये कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. वहीं, राज्य में गुरुवार को 57 मरीज इस संक्रमण को मात देने में सफल भी हुए हैं. आज के आंकड़ों के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2585 हो गयी है. राहत की बात यह है कि राज्य में रिकवरी रेट बहुत अच्छी है. इस वायरस के संक्रमण से राज्य में अबतक 15 लोगों की मौत हो चुकी है.
31 मार्च को राज्य में कोरोना का पहला मामला रांची के हिंदपीढ़ी से सामने आया था. उसके बाद जब से मजदूरों के राज्य में वापसी का सिलसिला शुरू हुआ है तब से मामले लगातार बढ़ते गये हैं. राज्य में इस समय 582 एक्टिव केस हैं. गुरुवार को रांची में तीन संक्रमित मिले हैं. जिसमें एक कोकर का, दूसरा अरगोड़ा और तीसरा बेड़ो का है. बेड़ो में लगभग दो माह बाद कोई संक्रमित मिला है.
आज मिले संक्रमितों में पूर्वी सिंहभूम से 9, रांची से 3, साहेबगंज से 2, धनबाद से 3, हजारीबाग से 3, गढ़वा से 1, गोड्डा से 1, लोहरदगा से 1, खूंटी से 2, कोडरमा से 8, पलामू से 8, चतरा से 7, देवघर से 1, गिरिडीह से 7,रामगढ़ से 1 और लातेहार से 3 संक्रमित मिले हैं. वहीं, गुरुवार को जमशेदपुर से 4, रांची से 1, देवघर से 1, हजारीबाग से 33, कोडरमा से 9, पलामू से 2 और पश्चिमी सिंहभूम से 7 मरीज स्वस्थ हो गये हैं.
झारखंड में मरीजों के स्वस्थ होने की दर देश में मरीजों के स्वस्थ होने की दर से ज्यादा है. वहीं, मृत्युदर भी झारखंड में देश से काफी कम है. झारखंड में मरीजों की स्वस्थ होने की दर यानि रिकवरी रेट 76.90 प्रतिशत हो गया है. वहीं मरीजों का ग्रोथ रेट 1.91 प्रतिशत है. मरीजों के डबल होने की दर 36.72 दिन है जबकि मृत्यु दर 0.58 प्रतिशत है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बोकारो में 11, चतरा में 13, देवघर में 10, धनबाद में 65, दुमका में 5, पूर्वी सिंहभूम में 177, गढ़वा में 11, गिरिडीह में 17, गोड्डा में 3, गुमला 36, हजारीबाग में 29, खूंटी में 4, कोडरमा में 34, लातेहार में 4, लोहरदगा में 14, पाकुड़ में 3, पलामू में 8, रामगढ़ में 7, रांची में 56, साहिबगंज में 12, सरायकेला में 45, सिमडेगा में 8, पश्चिमी सिंहभूम में 10 पॉजिटिव मामले हैं.
Posted by: Amlesh Nandan Sinha.