10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश के इन 15 राज्यों में तेजी से हार रहा कोरोना, टॉप में चंडीगढ़, झारखंड से आगे निकला बिहार

Coronavirus is losing fast in 15 states of the country, Chandigarh out of top , Bihar ahead of Jharkhand Health Ministry : देश में जहां एक ओर कोरोना के केस डरा रहे हैं, वहीं देश के 15 राज्‍यों से बड़ी राहत की खबर सामने आ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार टॉप 15 राज्यों चंडीगढ़, मेघालय, राजस्थान, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, बिहार, मिजोरम, एमपी, झारखंड, ओडिशा, गुजरात, हरियाणा, लद्दाख और उत्तर प्रदेश में तेजी से कोविड-19 के मरीज ठीक हो रहे हैं.

नयी दिल्‍ली : देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. भारत में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 6 लाख 4 हजार से अधिक हो चुकी है, जबकि 17 हजार से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है. 19 मई को एक लाख का आंकड़ा था और केवल 43 दिनों में 5 लाख से अधिक संक्रमण के नये मामले सामने आये हैं. वहीं केवल पांच दिनों में ही 1 लाख कोरोना के नये केस सामने आये हैं. इन आंकड़ों से ही आज अंदाजा लगा सकते हैं कि देश में कोरोना का संक्रमण कितनी तेजी से बढ़ रहा है.

देश में जहां एक ओर कोरोना के केस डरा रहे हैं, वहीं 15 राज्‍यों से बड़ी राहत की खबर सामने आ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार टॉप 15 राज्यों चंडीगढ़, मेघालय, राजस्थान, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, बिहार, मिजोरम, एमपी, झारखंड, ओडिशा, गुजरात, हरियाणा, लद्दाख और उत्तर प्रदेश में तेजी से कोविड-19 के मरीज ठीक हो रहे हैं.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने जो आंकड़े दिये हैं उसमें सबसे टॉप पर चंडीगढ़ है, जहां रिकवरी रेट 82.3 प्रतिशत है. दूसरे नंबर पर मेघालय है, जहां कोरोना का रिकवरी रेट में 80.8 प्रतिशत है. तीसरे नंबर पर राजस्‍थान है, जहां रिकवरी रेट 79.6 प्रतिशत है. कोरोना रिकवरी रेट के मामले में बिहार ने झारखंड को भी पीछे छोड़ दिया है. बिहार में 77.5 प्रतिशत की दर से कोरोना के मरीज ठीक हो रहे हैं, वहीं झारखंड में रिकवरी रेट 76.6 प्रतिशत है.

गौरतलब है कि भारत में एक दिन में कोविड-19 के 19,148 नये मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या बृहस्पतिवार को छह लाख के पार चली गई है और मृतकों की संख्या 17,834 पर पहुंच गई है. महज पांच दिन पहले ही संक्रमितों की संख्या पांच लाख के पार हुई थी.

Also Read: दिल्ली में शुरू हुआ पहला प्लाज्मा बैंक, COVID-19 के मरीज ठीक होने के 14 दिन बाद कर सकते हैं दान

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक लाख पहुंचने में 110 दिन लगे थे जबकि महज 44 दिनों में मामले छह लाख के पार चले गए. मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के मामले बढ़कर 6,04,641 हो गए जबकि 434 लोगों की मौत हो गई. इस संक्रामक रोग से उबरने वाले लोगों की संख्या 3,59,859 हो गई है जबकि एक मरीज देश छोड़कर चला गया है. देश में अब भी 2,26,947 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है.

एक अधिकारी ने बताया, अभी तक करीब 59.52 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हुए हैं. संक्रमितों की कुल संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. यह लगातार छठा दिन है जब कोरोना वायरस के 18,000 से अधिक मामले सामने आए हैं. एक जून से लेकर अब तक कोविड-19 के मामले 4,14,106 तक बढ़े हैं. आईसीएमआर के अनुसार कोविड-19 के लिए नमूनों की जांच की संख्या बृहस्पतिवार को नौ लाख के आंकड़े के पार चली गई. सर्वोच्च स्वास्थ्य अनुसंधान संस्था ने बताया कि एक जुलाई तक कुल 90,56,173 नमूनों की जांच गई जबकि बुधवार को 2,29,588 नमूनों की जांच की गई.

posted by – arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें