12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘दयाबेन’ ने बी-ग्रेड फिल्म में किया था काम, तो ‘भिड़े’ जॉब छोड़ एक्टिंग में आये… शो के किरदारों के बारे में जानें दिलचस्प बातें

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah cast : 'तारक मेहता का उल्टा चश्‍मा' पिछले एक दशक से भी ज्‍यादा समय से दर्शकों को मनोरंजन करता आ रहा है. शो के सभी किरदार दर्शकों के प्रिय है. शो इतना फेमस है कि फैन किरदारों के असली नाम से ज्यादा उन्हें शो के नाम से जानते है. तो चलिए आपको बताते है तारक शो से जुड़ी दिलचस्प बातें.

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah cast : ‘तारक मेहता का उल्टा चश्‍मा’ पिछले एक दशक से भी ज्‍यादा समय से दर्शकों को मनोरंजन करता आ रहा है. शो के सभी किरदार दर्शकों के प्रिय है. शो इतना फेमस है कि फैन किरदारों के असली नाम से ज्यादा उन्हें शो के नाम से जानते है. तो चलिए आपको बताते है तारक शो के किरदारों से जुड़ी दिलचस्प बातें.

दयाबेन ने बी-ग्रेड फिल्म में किया था काम

अपने करियर के शुरुआती दिनों में दिशा वकानी ने एक बी ग्रेड फिल्म में भी काम किया था. बहुत कम लोग यह जानते हैं कि दिशा ने 1997 में बी ग्रेड फिल्म ‘कमसिन: द अनटच’ में काम किया था. इस फिल्म में दिशा ने बहुत ही बोल्ड सीन दिए थे.

असल जिंदगी में लेखक हैं तारक मेहता

तारक मेहता का उल्टा चश्‍मा में तारक मेहता का किरदार शैलेष लोढ़ा ने निभाया है. सीरियल में लेखक का किरदार निभाने वाले शैलेष रियल लाइफ में भी एक लेखक ही है. ऐजुकेशन में भी तारक ने कई डिग्रियां हासिल कर रखी है. उन्होंने विज्ञान वर्ग में स्नातक की डिग्री ले रखी है. इसके साथ उन्होंने मार्केटिंग में पोस्ट ग्रैजुएशन की डिग्री भी ले रखी है.

Also Read: TMKOC: शुरुआती दिनों में ‘दयाबेन’ ने इस बी-ग्रेड फिल्म में किया था काम, क्या आप जानते हैं?

जेठालाल से छोटे हैं बाबूजी

अमित भट्ट बाबूजी यानी शो में जेठालाल के पिता चंपक लाल गड़ा का किरदार निभा रहे हैं जो किरदार की उम्र से वास्तव में 20 साल छोटे हैं. दिलचस्‍प बात यह है कि अमित भट्ट अपने ऑनस्क्रीन बेटे जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी से चार साल छोटे हैं.

पहले भी साथ में काम कर चुके हैं जेठालाल और बबीता

जेठालाल और बबीता जी ये दोनों एक्टर्स इस शो से पहले एक दूसरे को जानते हैं. मुनमुन दत्ता और दिलीप जोशी ने इससे पहले ‘हम सब बाराती’ में साथ काम किया था. साल 2004 में शो हम सब बाराती में दिलीप और मुनमुन को-एक्टर्स थे.

सगे भाई-बहन हैं सुंदरलाल और दयाबेन

मयूर वकानी शो में सुंदरलाल का किरदार निभा रहे है. दयाबेन के भाई का रोल र रहे और रील लाइफ में भी उनके सगे भाई हैं. दोनों भाई बहन की जोड़ी छोटे पर्दे पर सबसे बेस्ट जोड़ी है. रियल लाइफ में मयूर दिशा के बड़े भाई हैं. मीडिया रिपोट के मुताबिक, दिशा और मयूर करीब 35 साल से साथ काम कर रहे हैं.

अय्यर शो के लेखकों में से एक हैं

अय्यर का किरदार निभाने वाले तनुज महाशब्दे तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हिस्सा नहीं थे. बल्कि वह शो के लेखकों में से एक थे. इसके अलावा वह मूल रूप से महाराष्ट्रियन हैं, न कि दक्षिण भारतीय. कोईमोई की रिपोर्ट के अनुसार, शूटिंग के दौरान जब तनुज एक्‍ट्रेस मुनमुन दत्ता के साथ बात कर रहे थे और तब दिलीप जोशी ने तनुज और मुनमुन को शो में पति-पत्नी के रूप में कास्ट करने का सुझाव दिया.

भिड़े जॉब छोड़ एक्टिंग में आये

गोकुलधाम सोसायटी के शिक्षक और सेक्रेटरी आत्माराम तुकाराम भिड़े ने शो के जरिए अपनी अलग पहचान बना ली है. भिड़े का असली नाम मंदार चंदवादकर हैं. वे कॉलेज के दिनों से एक्टिंग के शौकीन थे. इस दौरान वे मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी करते रहे. डिग्री लेने के बाद मंदार ने 3 साल तक दुबई में काम भी किया. वे सन् 1997 से 2000 तक दुबई में रहे. लेकिन एक्टिंग करने का चाह उन्हें वापस भारत लेकर आ गई. यहां उन्होंने हिंदी, मराठी और अंग्रेजी तीनों लेंग्वेज में प्ले किये.

Posted By: Divya keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें