पटना : पटना जंक्शन के पास 31 दिसंबर, 2019 की दोपहर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शाखा में घुसकर लूट करने वाला तीसरा आरोपित कुंदन भी गिरफ्तार कर लिया गया है. चौबीस घंटे के अंदर पुलिस ने बैंक लूट से संबंधित दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार को रितीक को गिरफ्तार किया गया और बुधवार को तीसरे आरोपित कुंदन को बख्तियारपुर के पास पकड़ा गया है.
हालांकि, पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है. लेकिन सूत्रों कि मानें तो कोतवाली की पुलिस टीम बख्तियारपुर रवाना हो गयी है. वहां से उसे कोतवाली लाया जायेगा. यहां पर उससे पूछताछ होगी. यहां बता दें कि इस घटना का मुख्य आरोपित रजनीश फतुहा से पहले ही जेल जा चुका है. इसके बाद से दोनों फरार चल रहे थे. लेकिन पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. शाम को उसे पकड़ लिया गया है. छह महीने के बाद इस घटना में शामिल सभी आरोपित पकड़े जा चुके हैं.
अशियाना के पास पीएनबी में 52 लाख रुपये की डकैती मामले में पुलिस को खास जानकारी हाथ लगी है. पता चला है कि डकैती के बाद अपराधी बहुत दूर तक नहीं भागे थे. सभी रामकृष्णानगर पहुंचे थे और वहां पर अलग-अलग जगहों पर छिप गये थे. शहर में पुलिस वाहन चेकिंग में अपराधियों को पकड़ने का प्रयास करती रही. अगली सुबह यहां से कुछ अपराधी बाइक से तो कुछ कार से निकल गये. इस सूचना के बाद पुलिस रामकृष्णानगर में जांच के लिए घूम रही है. पुलिस की तीन टीम छानबीन में लगी हुई है. पता किया जा रहा है कि रामकृष्णानगर में किसने इन्हें शरण दिया था. मकान मालिक की तलाश की जा रही है. कुछ अपराधी रामकृष्णानगर में भाड़े पर रहते हैं जो अभी फरार हैं. पुलिस जिस तरह से इस मामले में छानबीन कर रही है, उससे साफ है कि बहुत जल्द मामले का खुलास हो जायेगा.
सीसीटीवी में दिखे शख्स की हुई पहचान
बैंक डकैती के दौरान सीसीटीवी में देखा गया एक शख्स पहचान लिया गया है. वह सफेद शर्ट में है. पुलिस ने उसकी पहचान कर ली है. पुलिस पहचान के बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस सूत्रों की मानें तो बैंक डकैती करने वाले गैंग की भी पहचान हो गयी है. जल्द गिरफ्तारी हो जायेगी.