छपरा / पटना : सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र स्थित बेला रेल चक्का कारखाने में बुधवार को पांच बजे ब्लास्ट की सूचना से अफरातफरी मच गयी. हादसे में एसएसई जवान और ऑपरेटर समेत चार लोग घायल हो गये. इनमें से दो घायलों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया. जबकि, दो घायलों को पटना फोर्ड अस्पताल भेज दिया गया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की शाम करीब पांच बजे धमाके की आवाज के साथ ब्लास्ट हो गया. साथ ही कैंटीन में भी आग लगने की सूचना है. ब्लास्ट की सूचना से आसपास अफरातफरी मच गयी. वहीं, हादसे में एसएसई जवान प्रमोद कुमार और ऑपरेट घायल हो गये. कारखाने के हॉस्पिटल में इलाज के बाद घायलों को घर भेज दिया गया.
घटना के संबंध में बेला रेल पहिया कारखाना के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी शुभ्रांशु ने बताया कि लोहे के पहिए की ढलाई से बचे गर्म लोहे के अवशेष को गिराया जा रहा था. उक्त जमीन पर बरसात का पानी लगने के कारण काफी मात्रा में भाप बनने लगा. आसपास काफी धुआं होने से अफरातफरी मच गयी. इसकी चपेट में आने से दो लोग घायल हुए हैं. उन्हें इलाज कराने के बाद घर भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.