20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sushant Singh Rajput death : शेखर सुमन का दावा, सुशांत ने कुछ महीनों में बदले थे 50 सिम कार्ड, कोई डर…

shekhar suman told sushant singh rajput changed 50 sim cards : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के दुखद निधन की खबरें जब से आई है तब से दिग्‍गज एक्‍टर शेखर सुमन (Shekhar Suman) सरकार पर सीबीआई जांच शुरू करने के लिए दबाव बनाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं. उन्हें लगता है कि यह एक सुनियोजित हत्या है आत्महत्या नहीं.

shekhar suman, sushant singh rajput changed 50 sim cards : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के दुखद निधन की खबरें जब से आई है तब से दिग्‍गज एक्‍टर शेखर सुमन (Shekhar Suman) सरकार पर सीबीआई जांच शुरू करने के लिए दबाव बनाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं. उन्हें लगता है कि यह एक सुनियोजित हत्या है आत्महत्या नहीं. शेखर ने एक समान उद्देश्य के साथ एक #justiceforSushantforum भी बनाया है. अब उन्‍होंने मीडिया से बातचीत में एक बड़ा खुलासा किया है.

हाल ही में शेखर सुमन ने पटना में सुशांत के पिता से मुलाकात की थी और इसके बाद उन्होंने बिहार में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी, जिसमें कहा था कि सुशांत की मौत के मामले में सीबीआई का हस्तक्षेप क्यों महत्वपूर्ण है. अब उन्‍होंने कहा कि सुशांत ने 50 सिम कार्ड बदल थे, लेकिन ऐसा उन्‍होंने क्‍यों किया था.

शेखर सुमन ने कहा,’ जो लड़का रात भर पार्टी कर रहा था, जो सुबह उठ‍के प्‍ले स्‍टेशन पर था, जो एक ग्‍लास जूस मंगाता है, उसके मन में अचानक क्‍या बात हुई कि उसने कहा चलो अब उठते हैं सुसाइड करते हैं. ये बात हजम नहीं हो रही है. सीसीटीवी कैमरा से छेड़छाड़. उसने पिछले महीनों में करीब 50 सिम कार्ड बदले, किससे बचने की कोशिश कर रहा था, यह जब कोई धमका रहा हो, जब कोई खौफ हो तो सिम कार्ड बदला जाता है.’

Also Read: Sushant Singh Rajput Death: शेखर कपूर का बयान दर्ज करेगी पुलिस, हो सकते हैं कई खुलासे

शेखर सुमन ने सवाल उठाते हुए पूछा,’ फिर जो उंचाई बताई जा रही है, वो इतनी कम है क्‍योंकि बॉम्‍बे में जो छत है वो उतनी ऊपर नहीं होती. फिर अपने बेड पर चढ़के, उनका (सुशांत) कद ही 6 फीट था, तो उतनी जगह ही नहीं बचती कि आप लटकें. फिर पहले उसने किसी कपड़े से, फिर बाथरोब से, फिर कुर्ते से लटक के… ऐसी बातें सामने आ रही है.’

उन्‍होंने कहा,’ एक और महत्‍वपूर्ण सवाल है कि उनके गले में जो लाल निशान है, अगर वो कुर्ते का है तो वो मोटा होना चाहिए. वो एक रस्‍सी का निशान लगता है. देखिए मैं कोई फॉरेसिंक एक्‍सपर्ट नहीं हूं. मैं वही बोल रहा है तो आजकल सबके दिमाग में है.’

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत का 14 जून को निधन हो गया था. सुशांत अपने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे. उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि उनकी मौत हैंगिंग की वजह से हुई. वहीं, उनकी मौत के बाद से ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ गई है.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें