21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेल खदान दुर्घटना मामले में दोषी उपप्रबंधक सस्पेंड, विरोध में सुबह ठप रहा काम

किरीबुरू : पश्चिमी सिंहभूम जिले में सेल की मेघाहातुबुरू खदान में 24 जून की रात हुई डंपर दुर्घटना में एमइ ऑपरेटर प्रह्लाद पान की मौत मामले में खदान प्रबंधन ने प्राथमिक जांच में दोषी पाते हुए उपप्रबंधक आशीष कुमार (पाली प्रभारी) को निलंबित कर दिया है. इसकी सूचना पर खनन विभाग से जुड़े भारी वाहनों के चालक व सेलकर्मियों ने मंगलवार को प्रथम पाली से काम ठप कर दिया. सभी ने प्रबंधन पर भेदभाव का आरोप लगाया.

किरीबुरू : पश्चिमी सिंहभूम जिले में सेल की मेघाहातुबुरू खदान में 24 जून की रात हुई डंपर दुर्घटना में एमइ ऑपरेटर प्रह्लाद पान की मौत मामले में खदान प्रबंधन ने प्राथमिक जांच में दोषी पाते हुए उपप्रबंधक आशीष कुमार (पाली प्रभारी) को निलंबित कर दिया है. इसकी सूचना पर खनन विभाग से जुड़े भारी वाहनों के चालक व सेलकर्मियों ने मंगलवार को प्रथम पाली से काम ठप कर दिया. सभी ने प्रबंधन पर भेदभाव का आरोप लगाया.

दोषियों पर होगी कार्रवाई

आंदोलनकारियों ने कहा कि माइंस प्रबंधक के कार्यकाल में तीन बड़ी दुर्घटनाओं में तीन की जानें जा चुकी हैं. प्रबंधन एक साजिश के तहत उन्हें बचा रहा है. प्रबंधन ने आंदोलनकारियों को समझाया कि अभी खान सुरक्षा निदेशालय की जांच चल रही है. आगे जो भी दोषी पाये जायेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. इसके बाद आंदोलनकारी लौट गये. वार्ता में सीजीएम चंचल मुखोपाध्याय व उप महाप्रबंधक अमित विश्वास और सेलकर्मियों की तरफ से दर्जनों भारी वाहन चालक मौजूद थे.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand LIVE Update : कोरोना के 50 नये केस, झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 2492
छह दिनों बाद भी उत्पादन शुरू नहीं

24 जून की रात हुई दुर्घटना के बाद से दुर्घटनाग्रस्त डंपर को हॉपर से नहीं निकाला गया है. इससे खदान का उत्पादन शुरू नहीं हो सका है. खान सुरक्षा निदेशालय की टीम घटना की जांच कर रही है. प्रबंधन सूत्रों के अनुसार खदान में ओवर वार्डन, रेलवे साइडिंग आदि क्षेत्रों में कुछ कार्य शुरू कर दिया गया है. जब तक डंपर नहीं निकलता है, तब तक उत्पादन शुरू नहीं होगा. ऐसा पहली बार है जब घटना के बाद लगभग छह दिनों तक खदान का उत्पादन डीजीएमएस के आदेश पर बंद है. इससे प्रबंधन को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ा है.

Also Read: ‘सरकारी स्कूलों में पढ़नेवालों को ही सरकारी नौकरी’, झारखंड के शिक्षा मंत्री ने कही ये बात

सीआइएसएफ जवानों को हेलमेट जांच के आदेश

खदान में डंपर दुर्घटना के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. प्रबंधन ने खदान गेट पर तैनात सीआइएसएफ के जवानों को निर्देश दिया है कि बिना हेलमेट वाहनों को अंदर न जाने दें. निजी वाहन से ड्यूटी जाने वाले सेलकर्मियों के साथ दुर्घटना होती है तो जिम्मेदार सेलकर्मी होंगे.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें