13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना की जांच के लिए प्रवासी मजदूरों के स्वाब का सैंपल लिया

कोरोना की जांच के लिए प्रवासी मजदूरों के स्वाब का सैंपल लिया

कटकमसांडी : प्रखंड के हारम स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को प्रवासी मजदूरों की कोरोना जांच के लिए स्वाब का सैंपल लिया गया. इस दौरान मलेरिया माह का आयोजन किया गया. कटकमसांडी मेडिकल टीम ने प्रवासी मजदूरों और ग्रामीणों को कोरोना से बचाव को लेकर कई जानकारी दी. मौके दर्जनों ग्रामीणों और प्रवासी मजदूरों के स्वाब का सैंपल लिया गया.

प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ सुभाष चंद्र शर्मा, चिकित्सक डॉ नरेश सिन्हा ने कहा जागरूकता से ही कोरोना से बचाव किया जा सकता है. उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने की अपील की. एमटीएस सुरेंद्र कुमार ने मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया के लक्षण व बचाव की जानकारी दी.

मेडिकल टीम ने लोगों को बरसात में घर के आसपास साफ-सफाई करने और गड्ढे में पानी जमा नहीं होने देने की अपील की. मौके पर कटकमदाग प्रखंड के पूर्व प्रमुख विजय लाल महतो, एएनएम रजनी लकड़ा, सादिया परवीन, बीटीटी मो इस्राफिल, बबीता देवी, चिंता देवी, कंप्यूटर ऑपरेटर पिंटू शर्मा आदि शामिल थे.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें