23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

kasautii zindagi kay 2 एक्‍ट्रेस एरिका फर्नांडीज इस शख्‍स को कर रही हैं डेट, खुद किया खुलासा, VIDEO

kasautii zindagi kay 2, erica fernandes new Video : 'कसौटी जिंदगी की' (Kasautii Zindagi Kay 2) की लीड एक्‍ट्रेस एरिका फर्नांडीज (Erica Fernandes) ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर खुलासा कर सबको हैरान कर दिया है. उन्‍होंने एक इंटरव्‍यू में इस बात का खुलासा किया कि व‍ह पिछले तीन साल से एक शख्‍स को डेट कर रही है.

kasautii zindagi kay 2, erica fernandes dating : ‘कसौटी जिंदगी की’ (Kasautii Zindagi Kay 2) की लीड एक्‍ट्रेस एरिका फर्नांडीज (Erica Fernandes) ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर खुलासा कर सबको हैरान कर दिया है. उन्‍होंने एक इंटरव्‍यू में इस बात का खुलासा किया कि व‍ह पिछले तीन साल से एक शख्‍स को डेट कर रही है. अब हरकोई जानना चाहता है वह लकी इंसान कौन है.

एरिका ने बताया कि वह जिस शख्‍स को डेट कर रही है वह इंडस्‍ट्री से बाहर का है. उन्‍होंने अपनी केमेस्‍ट्री के बारे में कहा,’ ऐसा नहीं है कि रिलेशनशिन में उतार चढ़ाव नहीं होते. होते जरूर है. दोनों में समझदारी होना बहुत जरूरी है कि जब कोई गुस्‍सा है तो दूसरा चुप रहे और समझे. जब बाद में उसका गुस्‍सा ठंडा हो जाए, तो हम इस बारे में डिसकस करें.’

https://twitter.com/srija__ma/status/1276900366223720448

एरिका फर्नांडीस ने खुलासा किया है कि वह पिछले 3 साल से उसे डेट कर रही है. और वह मुझे किसी दूसरे लड़के के साथ रोमांस करते हुए देखना पसंद नहीं करता है.’ उन्‍होंने सिद्धार्थ कानन के साथ बातचीत में ये बातें कही. इससे जुड़ा उनका एक वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Also Read: जब सेट पर बिना घाघरा के पहुंची एरिका फर्नांडीस, VIDEO

यह पूछे जाने पर कि क्या वह आपका टीवी शो देखता है? ‘कुछ रंग प्‍यार के ऐसे भी’ एक्‍ट्रेस ने कहा कि, वह मेरा शो देखता है लेकिन कोई रोमांटिक सीन आता है तो वह इसे देखना छोड़ देता है. वह मेरे काम को देखना पसंद करता है, लेकिन जब मैं किसी अन्य लड़के से रोमांस करती हूं तो वह उसे देखना पसंद नहीं करता. वो वहां से उठ के चला जाता है और कहता है नहीं देखना मुझे.’

एरिका फर्नांडीज का नाम ‘कसौटी जिंदगी के’ में उनके कोस्‍टार पार्थ समथान और ‘कुछ रंग प्‍यार के ऐसे भी’ के कोस्‍टार शाहीर शेख के साथ जोड़ा गया था. जब उनसे इस बारे में पूछा गया कि क्‍या ऐसी बातें उन्‍हें प्रभावित करती हैं, इसपर उन्‍होंने कहा,’ देखिए… कहीं न कहीं फर्क तो पड़ता ही है. और इसी वजह से मैं खुद सामने आकर ऐसी चीजों के बारे में खुलकर बोलती हूं.’

बता दें कि एरिका फर्नांडीज सीरीयल कसौटी जिंदगी 2 में प्रेरणा का किरदार निभा रही हैं, जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें