सतबरवा : सतबरवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चार माह से बंद पड़े खामडीह स्थित डाकघर की जांच डाक विभाग ने शुरू कर दी है. ऑफिस अवधि में डाक निरीक्षक उत्तम कुमार ने खामडीह गांव पहुंच कर चार माह से बंद डाकघर के बारे में जानकारी ली. फिक्स डिपोजिट समेत सुकन्या समृद्धि योजना और अन्य डाकघर के योजना में लगाये गये भ्रष्टाचार के बारे में ग्रामीणों से पूछताछ की.
डाक निरीक्षक ने डाकघर के अवधि में शंभूचक के डाकघर का ताला खोला. ग्रामीणों से बात की तथा आरोप की संपुष्टि के लिए खामडीह डाकघर में उपलब्ध साक्ष्य को मेदिनीनगर के प्रधान डाकघर ले गये. वहीं बताया गया कि जो लाभुक फिक्स डिपोजिट करने के लिए पोस्टमास्टर को जो रकम दिया है, जमा के कुछ कागजात साक्ष्य के तौर पर ग्रामीण उपलब्ध करायेंगे. साक्ष्य होने पर डाकघर में पैसा उनका सुरक्षित होगा.
post by : Pritish sahay